दिल्ली

delhi

राजस्थान के धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, ननद-भाभी की मौत, तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को दबोचा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 6:35 AM IST

राजस्थान के धौलपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को चपेट में ले लिया. हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने राजाखेड़ा टाउन चौकी के पास जाम लगा दिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को दबोच लिया.

Road Accident in Rajasthan
Road Accident in Rajasthan

सड़क हादसे पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर जिले केराजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे में सड़क किनारे खड़ी ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक चालक लोगों को रौंदता हुआ धौलपुर रोड की तरफ फरार हो गया, लेकिन दिहोली पुलिस थाने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया. गुस्साए लोगों ने राजाखेड़ा टाउन चौकी के पास जाम लगा दिया. पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में ट्रक चालक ने सबसे पहले एक बुग्गी गाड़ी को टक्कर मारी. इसके बाद बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मारता हुआ तेज रफ्तार में दो महिलाओं को चपेट में ले लिया.

ननद-भाभी की मौके पर मौत : मनियां सीओ मनोज गुप्ता के मुताबिक एक ट्रक पिनाहट रोड की तरफ से राजाखेड़ा कस्बे की तरफ आ रहा था. ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. पुराने कोर्ट के पास ट्रक चालक ने पहले एक बुग्गी को टक्कर मार दी. इसके बाद भी उसका कहर थमा नहीं और तेज रफ्तार में कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी भाभी-ननद को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में 45 वर्षीय पुष्पा पत्नी लक्ष्मी नारायण निवासी पिंडवान और 40 वर्षीय कांटा पत्नी बायरल सिंह निवासी बाबरपुर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ट्रक ने तीसरी टक्कर बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी. बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि सोमवार को राजाखेड़ा कस्बे में एक ट्रक चालक आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था. शराब के नशे में ट्रक चालक ने सबसे पहले एक बुग्गी गाड़ी को टक्कर मारी. इसके बाद बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मारता हुआ तेज रफ्तार में दो महिलाओं को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ननद-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. तीन दुर्घटनाओं को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन दिहोली थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मौजीराम निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया है. आरोपी ने अधिक शराब का सेवन किया था. शराब के नशे में धुत होकर तीन दुर्घटनाओं को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढे़ं. दौसा में मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

लोगों ने बाजार बंद करवाए : घटना की सूचना पाकर स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. गुस्साए लोगों ने टाउन चौकी के पास जाम लगा दिया और राजाखेड़ा के बाजार को बंद कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर पथराव और उपद्रव भी मचाया. पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है.मामला बढ़ता देख भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर धौलपुर की तरफ फरार हो गया, जिसे दिहोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया. दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. वहीं, तीनों घायल की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. ग्रामीण अभी भी जाम लगाकर अड़े हुए हैं. पुलिस और प्रशासन समझाइस के प्रयास कर रही है.

Last Updated :Dec 19, 2023, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details