दिल्ली

delhi

'मजाक' उड़ाने की घटना पर उप-राष्ट्रपति सख्त, कहा- उनका कृत्य अस्वीकार्य

By ANI

Published : Dec 19, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 2:21 PM IST

Vice President reaction on his mimics in parliament : संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को एक टीएमसी सांसद ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई. TMCs Kalyan Banerjee mimics Dhankhar

"Ridiculous, unacceptable", says Dhankhar after TMC's Kalyan Banerjee mimics Rajya Sabha Chairman
TMC सांसद ने सभापति की उतारी नकल, धनखड़ ने कहा-'हास्यास्पद, अस्वीकार्य'

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उनकी नकल करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नकल 'हास्यास्पद' और 'अस्वीकार्य' है. संसद के मकर द्वार पर अन्य निलंबित सांसदों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान कल्याण बनर्जी को उपराष्ट्रपति की नकल करते देखा गया.

जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने फोन का उपयोग करके तृणमूल सांसद का वीडियो बनाते देखा गया. सदन स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ, धनखड़ ने घटना पर ध्यान दिया और कहा, 'राज्यसभा के सभापति का कार्यालय बहुत अलग है. राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी धाराएँ होंगी, उनके बीच आदान-प्रदान होगा, लेकिन कल्पना कीजिए कि आपकी पार्टी का एक वरिष्ठ नेता किसी अन्य पार्टी के किसी अन्य सदस्य की वीडियो ग्राफी कर रहा है.

सभापति की नकल, अध्यक्ष की नकल. कितना हास्यास्पद, कितना शर्मनाक और अस्वीकार्य है. बाद में उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इस बीच, I.N.D.I.A. ब्लॉक पार्टियों के निलंबित सांसदों ने आज सुबह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. निलंबित विधायकों के साथ कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं और उन्होंने केंद्र के खिलाफ नारे लगाए.

निलंबित सदस्यों ने संसद के मकर द्वार पर भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन दोनों सदनों के 78 विपक्षी सांसदों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने के एक दिन बाद हुआ. संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही बाधित करने के लिए उन्हें निलंबित किया गया.

ये भी पढ़ें : टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

ये भी पढ़ें- आज फिर हंगामा करने के कारण लोकसभा से 49 और राज्यसभा से आठ सांसद निलंबित
Last Updated :Dec 19, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details