दिल्ली

delhi

रिलायंस एडीएजी के मुखिया अनिल अंबानी को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, IT को कार्रवाई न करने के निर्देश

By

Published : Nov 17, 2022, 7:10 PM IST

420 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के मामले में रिलायंस एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी (Relief to Reliance chief Anil Ambani) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राहत दी है. उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग को अनिल अंबानी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

Anil Ambani, head of Reliance ADAG
रिलायंस एडीएजी के मुखिया अनिल अंबानी

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग को रिलायंस एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी (Relief to Reliance chief Anil Ambani) के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने के अपने पिछले आदेश को गुरुवार को 19 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया. अंबानी पर काला धन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने को लेकर जारी कारण बताओ नोटिस पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश आयकर विभाग को दिया गया था.

न्यायमूर्ति एस.वी. गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति एस.जी. दिगे की खंडपीठ ने आदेश की अवधि बढ़ा दी है. इससे पहले आयकर विभाग ने नोटिस को चुनौती देने वाली अंबानी की याचिका के जवाब में अपना हलफनामा दायर करने के लिए और समय मांगा था. जब 26 सितंबर को पहली बार सुनवाई के लिए याचिका आई तो अदालत ने आयकर विभाग को हलफनामा दायर करने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया था.

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिस्टम को चुनौती देने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई

बॉम्बे हाई कोर्ट ने विभाग को तब तक अंबानी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को कहा था. विभाग ने गुरुवार को और समय मांगा, जिसके बाद पीठ ने मामले में सुनवाई 19 दिसंबर तक टाल दी. अदालत ने यह भी कहा कि तब तक उसका पूर्ववर्ती आदेश जारी रहेगा. आयकर विभाग ने अंबानी को आठ अगस्त, 2022 को कथित रूप से 420 करोड़ रुपये के टैक्स की चोरी के मामले में नोटिस जारी किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details