दिल्ली

delhi

नक्सलियों-आतंकियों को करते थे कारतूस की सप्लाई, पुलिस व पीएसी जवान समेत 24 लोगों को 10-10 साल की सजा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 3:22 PM IST

रामपुर के चर्चित कारतूस कांड में गुरुवार को कोर्ट ने 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था. आज इनके खिलाफ सजा का ऐलान (cartridge scandal conviction) किया गया. सभी आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

कारतूस कांड के सभी दोषियों को सजा सुनाई गई.

रामपुर :ईसी एक्ट स्पेशल कोर्ट ने कारतूस कांड (Rampur cartridge scam) के 24 आरोपियों को गुरुवार को दोषी करार दिया था. शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा सुनाई गई. कोर्ट ने सभी को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इनमें सीआरपीएफ के दो हवलदार भी शामिल हैं. जबकि मुख्य आरोपी की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है. मामला साल 2010 में सामने आया था. केस में पहली बार तीन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद एसटीएफ ने कड़ी से कड़ी जोड़कर कई आरोपियों के नाम उजागर किए थे. एसटीएफ ने मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 13 साल बाद आरोपियों को सजा मिली.

साल 2010 में हुई थी पहली गिरफ्तारी :बता दें कि वर्ष 2010 में सीडब्ल्यूएस रामपुर से कारतूस बाहर जाने की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी. इसके बाद 29 अप्रैल को सेवानिवृत्त दरोगा यशोदा नंद को पकड़ा गया था. उनकी तैनाती पीएसी में थी. इसके अलावा सीआरपीएफ में तैनात विनोद पासवान और विनेश कुमार भी पकड़े गए थे. तीनों आरोपियों के पास से इंसास राइफल, ढाई क्विंटल खोखा और 1.76 लाख रुपये मिले थे. आरोपी कारतूस को नक्सलियों और आतंकवादियों को सप्लाई कर रहे थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुरादाबाद, बस्ती, गोंडा, वाराणसी सहित प्रदेश के कई जिलों से पुलिस और पीएसी से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

आतंकी हमले में हुआ था कारतूस का इस्तेमाल :शासकीय अधिवक्ता अमित कुमार सक्सेना ने बताया कि स्पेशल जज ईसी कोर्ट ने कल इन सभी 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था. आज कोर्ट ने सभी दोषियों को 10-10 साल की कैद और 10-10 हजार के जुर्माना से दंडित किया. दंतेवाड़ा में हुए आतंकी हमले में यह बात पता चली कि सीडब्ल्यूएस रामपुर से कारतूस की सप्लाई नक्सलियों को की गई थी. हमले में इन्हीं कारतूसों का इस्तेमाल किया गया था. पहली बार इस कांड में गिरफ्तारी के बाद एक डायरी मिली थी. डायरी ने इस कांड में शामिल आरोपियों के नाम उजागर कर दिए थे. कारतूस सप्लाई का लेन-देन बैंक से किया जाता था. कारतूस कांड के दोषी यूपी के गोरखपुर, बनारस के अलावा बिहार के भी रहने वाले हैं. गुरुवार को दोषी करार दिए जाने के बाद सभी के चेहरे झुक गए थे. कोर्ट परिसर से बाहर निकलते वक्त सभी चेहरे छुपाते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें :डीलर-टू-डीलर डील से अपराधियों और नक्सलियों तक भेजा कारतूस का जखीरा

रामपुर कारतूस कांड में कोर्ट ने 24 आरोपियों को ठहराया दोषी

Last Updated : Oct 13, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details