दिल्ली

delhi

MSP गारंटी कानून लागू नहीं हुआ तो किसान फिर से करेंगे आंदोलनः राकेश टिकैत

By

Published : Jul 11, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:14 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मथुरा में मृतक किसान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
राकेश टिकैत

मथुराः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को नौहझील क्षेत्र के गांव मिठोली पहुंचे. यहां मृतक किसान को श्रद्धांजलि दी और मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर निशाना साधा. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं किया गया तो किसान फिर से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी रणनीति तैयार हो रही है.


काली की फिल्म को लेकर विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना गलत बात है. यह पूर्ण रूप से सेंसर बोर्ड की जिम्मेदारी होती है. सेंसर बोर्ड वह करता है, जो केंद्र सरकार चाहती है. यह पूर्ण रूप से विवादित चीज है और सरकार की देन है. जिससे आपस में झगड़े और विवाद खड़ा हो. इस विवाद के पीछे सरकार जिम्मेदार है.

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी कानून को लेकर 18 जुलाई से फिर से आंदोलन शुरू होंगे.

इसे भी पढ़ें-राकेश टिकैत की घोषणा, 'अग्निपथ' के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा


किसान कानून बिल पर राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून पर कुछ नहीं हुआ है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. अग्निपथ योजना से युवाओं को नुकसान है. बहुत लोग ज्ञान बांट रहे हैं अग्निपथ ठीक है, लेकिन जिसकी 4 साल नौकरी के एक साल बाद ही मालूम पड़ जाएगा की अग्निपथ योजना युवाओं के लिए हानिकारक है. केंद्र सरकार सरकारी नौकरी पेशेवर लोगों की रिटायरमेंट की आयु 50 वर्ष कर देगी, अग्निपथ सब पर लागू होगा.


भारतीय किसान यूनियन के गुट पर हुई गुटबाजी को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि संगठन तो बनता रहता है. आपस में सब अलग-अलग होते हैं तो एक दूसरे संगठन बनाते हैं, जिसको जाना था वह चले गया. लेकिन संगठन आज भी मजबूत है.

टिकैत ने आगे कहा कि एमएसपी कानून को लेकर 18 जुलाई से फिर से आंदोलन शुरू होंगे. हम लोग सब से बात कर रहे हैं, संपर्क में हैं. एमएसपी नहीं मिल रही है तो देश को किसान को नुकसान है. 31 तक हमारे प्रोग्राम चलेंगे. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू हो, एमएसपी गारंटी कानून किसानों को मिले तो कुछ लाभ हो सकता है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details