दिल्ली

delhi

Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 3:50 PM IST

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं, झालरापटन सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है.

Rajasthan BJP Second List
Rajasthan BJP Second List

जयपुर.भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं, झालरापटन सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे, जिसके बाद शनिवार को सूची जारी कर दी गई.

भाजपा ने दूसरी सूची में 56 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है, 27 सीटें ऐसी हैं जहां 2018 में बीजेपी हार गई थी. बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, कुलदीप विश्नोई शामिल हुए थे.

पढ़ें :Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

इनको मिला टिकट :बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार रायसिंहनगर से बलबीर सिंह लूथरा, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, संगरिया से गुरदीप सिंह शहपिणी, पीलीबंगा से धर्मेंद्र मोची, नोहर से अभिषेक मटोरिया, बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारी लाल विश्नोई, तारानगर से राजेंद्र राठौड़, चूरू से हरलाल सहारण, रतनगढ़ से अभिनेश महर्षि, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत को टिकट दिया है. वहीं, धोद से गोवर्धन वर्मा, नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजोर, श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, चोमू से रामलाल शर्मा, फुलेरा से निर्मल कुमावत, आमेर से सतीश पूनिया, मालवीय नगर से काजल सर्राफ, सांगानेर से भजनलाल शर्मा, बगरू से कैलाश चंद शर्मा, चाकसू से राम अवतार बैरवा, मुंडावर से मनजीत धर्मपाल चौधरी, थानागाजी से हेमसिंह भड़ाना, अलवर से संजय शर्मा को मैदान में उतारा है.

इसी प्रकार डिंग कुम्हेर से डॉ. शैलेश सिंह, धौलपुर से शिवचरण कुशवाहा, खंडार से जितेंद्र गोठवाल, मालपुरा से कन्हैया लाल चौधरी, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से अनीता भदेल, नसीराबाद से रामस्वरूप लांबा, ब्यावर से शंकर लाल रावत, जायल से मंजू बाघमार, नागौर से डॉक्टर ज्योति मिर्धा, मेड़ता से लक्ष्मण राम मेघवाल, मकराना से सुमिता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, नावां से विजय सिंह चौधरी, जैतारण से अविनाश गहलोत, सोजत से शोभा चौहान, पाली से ज्ञानचंद परख, बाली से पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर से जोगाराम कुमावत, सूरसागर से देवेंद्र जोशी, पोकरण से प्रताप पुरी महाराज, सिवाना से हमीर सिंह भायल, चौहटन से आदूराम मेघवाल, आहोर से छगन सिंह राजपुरोहित, जालोर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा से समाराम गरासिया, रेवघर से जगसीराम कोली, गोगुन्दा से प्रताप लाल गमेटी को टिकट दिया गया है.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 32 पुराने चेहरों को किया रिपीट

वहीं, झाडोल से बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण से फूलचंद मीणा, उदयपुर से ताराचंद जैन, सलूंबर से अमृतलाल मीणा, धरियावद से कन्हैया लाल मीणा, आसपुर से गोपीचंद मीणा, घाटोल से मान शंकर निनामा, गढ़ी से कैलाश चन्द्र मीणा, चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी, निंबाड़ा से श्रीचंदपलानी कृपलानी, बाड़ी - सादड़ी से गौतम सिंह डाक, प्रतापगढ़ से हेमंत मीना, कुशलगढ़ से सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद से दिप्ती माहेश्वरी, नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़, आसींद से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा से विट्ठल शंकर अवस्थी, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, मण्डल गढ़ से गोपाल लाल शर्मा, बूंदी से अशोक डोगरा, सांगोद से हीरालाल नगर, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, डग से कालू लाल मेघवाल, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहर थाना से गोविंद रानीपुरिया को टिकट दिया गया है.

इससे पहले 41 प्रत्याशियों की सूची हुई थी जारी : भाजपा की ओर से 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी की गई थी. इसमें 41 उम्मीदवारों के नाम को शामिल किया गया था, जिनमें 7 सांसद भी शामिल थे. इसके बाद शनिवार को भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हुई है. अब तक कुल 124 सीट पर बीजेपी टिकट फाइनल कर चुकी है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details