दिल्ली

delhi

Rajasthan : कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री बोले- पीएम मोदी को फेंकने की आदत, लेकिन इस बार उनकी कोई नहीं सुनेगा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 7:31 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री रविवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पीसीसी वॉर रूम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों की बैठक भी ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को फेंकने की आदत है, लेकिन इस बार उनकी कोई नहीं सुनेगा.

AICC observers Meeting in Jaipur
AICC observers Meeting in Jaipur

कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री बोले

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री रविवार को जयपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने हॉस्पिटल रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों की बैठक ली. इस बैठक में पर्यवेक्षकों ने अब तक के उनके दौरों में सामने आई हकीकत से मधुसूदन मिस्त्री को अवगत करवाया.

मधुसूदन मिस्त्री ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे सभी पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों का दौरा किया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है. जिस-जिस ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है, उनका आवेदन पत्र लिया है. पर्यवेक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कामकाज के तरीके का भी एसेसमेंट किया है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज बैठक में चर्चा की गई है.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : नंदकिशोर महरिया बोले- कोई पार्टी टिकट दे या न दे वो हर हाल में लड़ेंगे चुनाव

पीएम नरेंद्र मोदी को फेंकने की आदत : चुनाव से पहले प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की लगातार बढ़ती सक्रियता के सवाल पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि भाजपा नेता और पीएम नरेंद्र मोदी को फेंकने की आदत है. कर्नाटक और बंगाल चुनाव से पहले वे बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन वहां क्या परिणाम आया? पिछली बार गुजरात में 100 सीट भी नहीं आई थी, इसलिए उनके कहे पर आप मत जाइए. वो जो कहते हैं, उन्हें कहने दो. इस बार उनकी कोई नहीं सुनेगा.

कांग्रेस दोबारा सरकार बनाकर रचेगी इतिहास :मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि राजस्थान में लोकसभा क्षेत्र पर लगाए गए पर्यवेक्षकों को अब आगे जो भी काम करना है, उसे लेकर पीसीसी से बात करके रणनीति तय की जाएगी. प्रदेश के माहौल के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी को इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जाएगा. इसी को लेकर आज बैठक में चर्चा की गई है.

पढे़ं. वन नेशन वन इलेक्शन बड़ा मुद्दा, सालभर चुनाव होने से खर्च बढ़ता है- सतीश पूनिया

पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी को देंगे फीडबैक :उन्होंने कहा कि ऑब्जर्वर का काम ओपिनियन लेना है, छानबीन करना है. सभी पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी को फीडबैक देंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के सामने जो चीजें आएंगी, उसकी भी पर्यवेक्षक छानबीन करेंगे, लेकिन उनका ज्यादातर काम संगठन का है और प्रचार का है. सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों को मोटिवेट करने का है. ये पर्यवेक्षक कांग्रेस की सरकार बनवाने के लिए लोगों से मिलने और कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करने का काम करेंगे.

प्रदेशाध्यक्ष और सीएम तय करेंगे राहुल-खड़गे के दौरे :उन्होंने कहा कि अब आगामी दिनों में पर्यवेक्षक विधानसभा वार रिपोर्ट तैयार करेंगे. आगामी दिनों में प्रदेश में राहुल गांधी और मल्किकार्जुन खड़गे के दौरों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत कर तय करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर पार्टी कमजोर हैं, उन सीटों पर पर्यवेक्षक खास ध्यान देंगे और पिछले चुनावों में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे, ताकि ऐसी सीटों पर पार्टी को मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details