Rajasthan Assembly Election 2023 : नंदकिशोर महरिया बोले- कोई पार्टी टिकट दे या न दे वो हर हाल में लड़ेंगे चुनाव
Published : Sep 3, 2023, 8:29 AM IST
सीकर. साल 2013 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने वाले पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने घोषणा की, कि इस बार फिर से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पार्टी से टिकट मिलता है या नहीं वो इसकी परवाह नहीं करेंगे. उनका मकसद चुनाव लड़ने का है और वो हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. असल में नंदकिशोर महरिया भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया के छोटे भाई हैं. आपको बता दें कि सुभाष महरिया भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन ऐन चुनाव से पहले वो एक बार फिर से भाजपा में वापस लौट आए हैं. नंदकिशोर महरिया के सुपुत्र प्रतीक महरिया फिलहाल जेजेपी के युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हैं. ऐसे में नंदकिशोर महरिया के भाजपा व जेजेपी से भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, जब उनसे इस मसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. पहले भी वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे और इस बार भी निर्दलीय भी मैदान में उतरेंगे.