दिल्ली

delhi

किसान आंदोलन के 100 दिन पर राहुल बोले- तीनों कानून वापस लेने ही होंगे

By

Published : Mar 5, 2021, 9:11 PM IST

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर किसान संगठनों ने आंदोलन को गति देने और सरकार पर दबाव बनाने की बात कही है.

rahul comments on 100 days of farmer protest
किसान आंदोलन के 100 दिन पर राहुल ने दिया बयान

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर यह बयान दिया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं. तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले 100 दिनों से दिल्ली के निकट के कई स्थानों पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है.

पढ़ें:किसान प्रदर्शन के 100 दिन : सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन होगा तेज

दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और अपनी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details