दिल्ली

delhi

सिद्धार्थनगर में महायज्ञ में शामिल हुईं सपा विधायक सैयदा खातून, मंदिर का गंगाजल से कराया गया शुद्धीकरण

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 3:18 PM IST

सिद्धार्थनगर में शतचंडी महायज्ञ में सपा विधायक सैयदा खातून के शामिल होने पर बवाल मच गया. आनन-फानन में मंदिर का शुद्धीकरण कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने कराया मंदिर का शुद्धीकरण.

सिद्धार्थनगरः जिले के डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून के शतचंडी महायज्ञ में शामिल होने पर बवाल मच गया. रविवार को मंदिर में आयोजित इस महायज्ञ में सपा विधायक के शामिल होने के बाद नाराज लोगों ने मंदिर का शुद्धीकरण कराया. इसकी अगुवाई नगर पंचायत बढनी चाफ़ा के अध्यक्ष ने की.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बढ़नी चाफा के एक मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया था. इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून भी पहुंची. वह यज्ञ में भाग लेकर चली गईं. सोमवार को जैसे ही लोगों की इसकी सूचना मिली वे नाराज हो गए. बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा की अगुवाई में मंदिर में गंगाजल छिड़कर मंत्रोच्चार के साथ शुद्धीकरण कराया गया.

धर्मराज वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने सैयदा खातून को यहां बुलाया था. चूंकि वह मुस्लिम हैं और मांस खाती हैैं, इस वजह से मंदिर में उनका आना उचित नहीं था. पवित्र स्थल के अशुद्ध होने पर शुद्धीकरण कराया गया. शुद्धीकरण के बाद स्थान पूरी तरह से शुद्ध हो गया है. अब यह स्थान पूजा योग्य है.

इस मामले में क्षेत्राधिकार डुमरियागंज सुजीत कुमार राय का कहना है कि इस संबंध में न तो कोई प्रार्थना पत्र मिला और न ही किसी ने शिकायत की है. अगर तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

'चाहे मंदिर हो या मस्जिद, कोई बुलाएगा तो जाऊंगी'
डुमरियागंज सपा विधायक सैयदा खातून ने बताया कि मैं जनप्रतिनिधि हूं, अगर हमें कोई बुलाता है तो जरूर जाऊंगी, चाहे फिर वह मंदिर हो या मस्जिद. धार्मिक कार्यक्रम में जाना गलत नहीं है. बलुआ माता के धार्मिक कार्यक्रम में हमें बुलाया गया था. आयोजन कमेटी ने निमंत्रण दिया था. ऐसे लोगों के कृत्यों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

ये भी पढ़ेंः बरेली में साइको किलर ने एक और महिला को मार डाला, तीन थाना क्षेत्रों में अब तक 14 महिलाओं के हो चुके कत्ल

Last Updated : Nov 27, 2023, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details