दिल्ली

delhi

Rajasthan : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी धार्मिक यात्रा पर पहुंचे अजमेर, कहा- सीएम गहलोत गरीब और मिडिल क्लास के नेता हैं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 3:44 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को धार्मिक यात्रा पर राजस्थान के अजमेर पहुंचे हैं. यहां सबसे पहले पहले उन्होंने पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद अजमेर दरगाह में हाजरी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता अशोक गहलोत को वापस लाना चाहती है.

Charanjit Singh Channi visited Ajmer
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे अजमेर

अजमेर. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को राजस्थान के अजमेर में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे. चन्नी ने तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद यहां से पुष्कर के पवित्र सरोवर पैदल ही पहुंचकर पूजा अर्चना की. यहां से चन्नी अजमेर दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चन्नी ने सीएम अशोक गहलोत को गरीब और मिडिल क्लास का नेता बताया.

गहलोत गरीब और मिडिल क्लास के नेता:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में चारों राज्यों में कांग्रेस जीत दर्ज कराएगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में आम जन के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं सीएम अशोक गहलोत ने दी हैं. गहलोत गरीब और मिडिल क्लास के नेता हैं और राजस्थान की जनता उन्हें वापस लाना चाहती है.

पढ़ें. Sara Ali in Ajmer : अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची सारा अली खान, फिल्म के लिए मांगी दुआ

पुष्कर राज सरोवर की पूजा-अर्चना की :अजमेर पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चन्नी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. चन्नी पहले तीर्थराज पुष्कर पहुंचे, जहां पर श्री ब्रह्मा मंदिर में जगत पिता ब्रह्मा के दर्शन किए. यहां से चन्नी पैदल ही सरोवर के लिए रवाना हो गए. यहां सिख समुदाय के तीर्थ पुरोहित पंडित नानकराम और पंडित विष्णु ने चन्नी को पुष्कर राज सरोवर की पूजा अर्चना करवाई. इस अवसर पर पंडित नानकराम ने गुरु गोविंद सिंह का हुक्म नामा भी उन्हें दिखाया. गुरु गोविंद सिंह का हस्तलिखित हुकुम नामा देखकर चन्नी गदगद हो गए.

दरगाह में लगाई हाजरी :पुष्कर सरोवर की पूजा के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे. यहां भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चन्नी का स्वागत किया. बुलंद दरवाजे से ही चन्नी चादर और फूलों की टोकरी सिर पर उठाए हुए आस्ताने पहुंचे. उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी.

Last Updated : Oct 22, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details