दिल्ली

delhi

पंजाब जत्थेबंदियों की किसान नेता रविंद्रपाल कौर का बड़ा बयान- आज हो सकता है घर वापसी का ऐलान

By

Published : Dec 4, 2021, 2:25 PM IST

सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha Meeting) से पहले किसान नेताओं में खुल कर मतभेद सामने आ रहे हैं. पंजाब जत्थेबंदियों की एक मात्र वरिष्ठ किसान महिला संकेत दिए हैं कि बैठक के बाद मोर्चा समाप्त कर घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं. वहीं कुछ देर पहले ही राकेश टिकैत आंदोलन लगातार चलाने पर अड़े दिखे थे.

Ravinderpal Kaur
रविंद्रपाल कौर

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha Meeting) जारी है. वहीं बैठक से पहले किसान नेताओं में खुल कर मतभेद सामने आ रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया को साफ कह दिया कि वो आंदोलन को छोड़ कर फिलहाल घर वापसी नहीं करेंगे, लेकिन पंजाब जत्थेबंदियों की एक मात्र वरिष्ठ किसान महिला नेता रविंदरपाल कौर ने बड़ा बयान (Punjab farmer leader on withdraw farmers protest) दिया कि आज वो बैठक के बाद मोर्चा समाप्त कर घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं.

नेता रविंद्रपाल कौर का बयान

किसान नेता रविंदरपाल कौर ने कहा कि उन्हें सिर्फ तीन कृषि कानूनों को वापस करवाना था, जो हो गए हैं. बता दें कि पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों (Punjab Farmers on kisan andolan) के नेताओं की ओर से पहले भी कई बार आंदोलन खत्म कर घरों की ओर लौटने के बयान आ चुके हैं. पंजाब किसान जत्थेबंदियों के नेताओं के बयानों से वो अब सरकार के उठाए कदमों से संतुष्ठ नजर आते हैं, लेकिन हरियाणा के कुछ किसान संगठन आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं.

पढ़ें :-किसान मोर्चा की बैठक में तय होगा आंदोलन का भविष्य, एजेंडा में MSP समेत अजय मिश्रा टेनी मुद्दा भी शामिल

बता दें कि हरियाणा के किसान संगठन किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनने तक आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते हैं. शुक्रवार को हरिायाणा किसान नेताओं की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (farmers meeting with Manohar lal khattar) के साथ कई घंटों तक बैठक चली. ये बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. सरकार की ओर से हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ये बैठक काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों ओर से किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं था, लेकिन किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details