दिल्ली

delhi

प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

By

Published : Apr 13, 2021, 10:35 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वर्ष 1919 में आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

Prime Minister
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, जलियांवाला बाग के शहीदों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. उनका साहस, बलिदान और उनकी वीरता हर भारतीय को मजबूती देते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. वर्ष 1919 में आज ही के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे.

पढ़ें-102 साल बाद भी ताजा हैं जख्म, निहत्थों पर बरसाईं गई थी गोलियां

इतिहास के पन्नों में यह घटना जलियांवाला बाग नरसंहार के रूप में दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details