दिल्ली

delhi

जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा

By

Published : Jun 14, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 8:06 PM IST

संजीव माहेश्वरी जीवा के हत्यारोपी शूटर विजय यादव की तीन दिन की रिमांड पुलिस को मिल गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊःराजधानी लखनऊ के बहुचर्चित संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में आज कोर्ट ने हत्या को अंजाम देने वाले शूटर विजय यादव को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दे दी. इसके बाद अब लखनऊ पुलिस आरोपी विजय यादव से पूछताछ करेगी. लखनऊ पुलिस ने आरोपी विजय यादव की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी. कोर्ट ने रिमांड अर्जी की स्वीकृत कर ली.

कोर्ट ने विजय यादव को पुलिस रिमांड में भेजा.

यह आदेश प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साक्षी गर्ग ने मामले के विवेचक मनोज कुमार मिश्र के प्रार्थना पत्र पर पारित किया. प्रार्थना पत्र में विवेचक ने अभियुक्त के पांच दिन के रिमांड की मांग की थी. कहा गया था कि अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बिहार के मुंगेर से असलहा प्राप्त करने, नेपाल में काम करने के दौरान जीवा की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी लेने तथा लखनऊ आने के पश्चात वकील की यूनिफ़ॉर्म पहने आदि बातें बताई हैं. विवेचक का कहना था कि अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थानों का चिन्हीकरण किया जाना है तथा यह पता लगाना है कि इतनी बड़ी वारदात को अभियुक्त ने किसके इशारे पर अंजाम दिया. विवेचक का यह भी कहना था कि इस षडयंत्र में शामिल लोगों का पता लगाने के साथ-साथ घटना की कड़ियां जोड़ी जानी हैं और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को एकत्र करना है.

तीन दिनों की रिमांड पर रहेगा विजय यादव.

कोर्ट ने विवेचक के प्रार्थना पत्र को शर्तों के साथ मंजूर करते हुए कहा कि तीन दिनों की रिमांड इस शर्त के साथ मंजूर की जाती है कि अभियुक्त को न तो शारीरिक और न ही मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाएगा, साथ ही यदि अभियुक्त के अधिवक्ता साथ रहना चाहें तो उचित दूरी पर वह मौजूद रह सकते हैं. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पुलिस रिमांड के दौरान बरामद सभी सामानों व कार्यवाही की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी.

बता दें कि पिछले दिनों विजय यादव ने राजधानी लखनऊ के कोर्ट परिसर में पहुंचकर एससी/एसटी कोर्ट के सामने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के दौरान ही मौके पर मौजूद वकीलों ने हत्यारे को पकड़ लिया था, जिसके बाद में जमकर पिटाई की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय को हिरासत में लिया था. हालांकि गंभीर रूप से चोटिल होने के चलते विजय को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. बीमार होने के चलते विजय से पूछताछ नहीं हो सकी थी. हालांकि, अब तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है तो उम्मीद है कि विजय से पूछताछ के बाद घटना के संदर्भ में कई सुराग मिल सकते हैं. बताते चलें कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक की जांच के बाद यह निकलकर सामने आया है कि घटना से ठीक पहले आरोपी नेपाल गया था जहां पर उसे हत्या के लिए सुपारी दी गई थी.

ये भी पढ़ेंः जीवा के हत्यारे विजय यादव का कबूलनामा, शूटर ने उगला हत्याकांड का हर राज

Last Updated : Jun 14, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details