दिल्ली

delhi

पीएम मोदी ने कमला हैरिस की तारीफों के पुल बांधे, भारत आने का दिया न्योता

By

Published : Sep 24, 2021, 1:12 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:35 AM IST

कमला हैरिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. बैठक के बाद पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक संयुक्त बयान दिया. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है. वहीं, पीएम ने मोदी ने हैरिस से कहा, 'आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 से जुड़े विषयों पर चर्चा की.

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया और आपसी और वैश्विक हित के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित भी किया. मोदी ने हैरिस से कहा, 'आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं.

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नयी ऊचांइयों पर पहुंचेंगे.

पीएम मोदी का बयान

बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक संयुक्त बयान दिया. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है. साथ ही नई दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया, जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है.

कमला हैरिस का बयान

उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि भारत जलवायु संकट के मुद्दे को गंभीरता से लेता है. हमारा मानना है कि अमेरिका और भारत के एक साथ काम करने से न केवल हमारे देशों के लोगों पर बल्कि दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.

उपराष्ट्रपति ने कहा है कि दुनिया के बदलते समीकरण के बीच दोनों भारत और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना होगा. उनकी तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि अभी पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है, ऐसे में भारत और अमेरिका को इसके खिलाफ साथ मिलकर लड़ना होगा. उनकी नजरों में अगर भारत का सहयोग रहा तो इस दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि COVID19 पर हमारे देशों ने मिलकर काम किया. महामारी की शुरुआत में भारत अन्य देशों के लिए टीकों का एक महत्वपूर्ण स्रोत था. जब भारत ने देश में COVID की वृद्धि का अनुभव किया, तो संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारतीय लोगों का टीकाकरण करने की जिम्मेदारी का समर्थन किया.

वहीं पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि जब भारत COVID19 की दूसरी लहर की चपेट में था, तब अमेरिका ने भारत की मदद की मैं इसके लिए अमेरिका का आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक भागीदार हैं; हमारे समान मूल्य, भू-राजनीतिक हित हैं, और हमारा समन्वय और सहयोग भी बढ़ रहा है.

भारत और अमेरिका के बीच लोगों के बीच जीवंत और मजबूत संपर्क हमारे दोनों देशों के बीच एक सेतु है, उनका योगदान सराहनीय है.

पीएम ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में आपका चुनाव एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घटना रही है. आप दुनिया भर में कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति बाइडेन और आपके नेतृत्व में हमारे द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया.

मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नयी ऊचांइयों पर पहुंचेंगे.

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. हैरिस ने इससे पहले भारत में कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी.

हैरिस ने भारत को अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण भागीदार बताया और नई दिल्ली की घोषणा का स्वागत किया कि वह जल्द ही वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करेगा.

पढ़ें -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से मुलाकात की

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद भारत ने COVID-19 टीकों के निर्यात को रोक दिया था.

सोमवार को भारत ने कहा कि वह 'वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम के तहत और COVAX वैश्विक पूल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में अधिशेष COVID-19 टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा.

Last Updated :Sep 24, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details