दिल्ली

delhi

Mann Ki Baat में बोले मोदी- मेरे लिए PM पद सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए है

By

Published : Nov 28, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 3:08 PM IST

PM Modi Mann Ki Baat address
प्रधानमंत्री मोदी मन की बात

'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat address) कार्यक्रम को संबोधित पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्टार्ट-अप के क्षेत्र में दुनिया की अगुवाई कर रहा है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में नहीं जाना चाहता हूं. मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं. मेरे लिए प्रधानमंत्री पद सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' (PM Modi Mann Ki Baat address) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग स्टार्ट-अप (start-up) का युग है और भारत इस क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है, जहां 70 से अधिक स्टार्ट-अप एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन को पार कर गए हैं.

एक अरब डॉलर से अधिक के मूल्यांकन को पार करने वाली 'स्टार्ट-अप' इकाइयों को 'यूनिकॉर्न' कहा जाता है. मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ी युवा आबादी वाले किसी भी देश में तीन चीजें - विचार एवं नवोन्मेष, जोखिम लेने का जुनून और 'कर सकने' की भावना बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं.

कार्यक्रम में 'आयुष्मान भारत योजना' के लाभार्थी से बात करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में नहीं जाना चाहता हूं. मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं. मेरे लिए प्रधानमंत्री पद सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है.'

उन्होंने कहा कि जब ये तीन चीजें साथ आती हैं, अभूतपूर्व परिणाम हासिल होते हैं और करिश्मा होता है. मोदी ने कहा, 'इन दिनों हम अपने चारों तरफ स्टार्ट-अप, स्टार्ट-अप, स्टार्ट-अप सुनते हैं. यह सच है कि यह स्टार्ट-अप का युग है और यह भी सच है कि स्टार्ट-अप के क्षेत्र में भारत एक तरह से दुनिया में अग्रणी है.'

उन्होंने कहा कि साल दर साल स्टार्ट-अप को रिकॉर्ड निवेश मिल रहा है और यह क्षेत्र तेज गति से विकास कर रहा है. मोदी ने कहा, 'देश के छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप की पहुंच बढ़ी है. यूनिकॉर्न शब्द आजकल काफी चर्चा में है. यूनिकॉर्न एक स्टार्ट-अप है जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर, करीब 7,000 करोड़ रुपये है.'

उन्होंने कहा, 'साल 2015 तक, देश में नौ से 10 यूनिकॉर्न थे, आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि भारत अब यूनिकॉर्न की दुनिया में भी काफी ऊपर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक बड़ा बदलाव आया है और महज 10 महीनों में, भारत में हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बना है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी बात है क्योंकि भारत के युवाओं ने कोविड वैश्विक महामारी के बीच यह सफलता हासिल की है. मोदी ने कहा, 'आज भारत में 70 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं, यानी 70 से ज्यादा स्टार्ट-अप ने एक अरब डॉलर के मूल्यांकन को पार कर लिया है.'

अपने कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दिसंबर के महीने में, नौसेना दिवस और सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है, और 16 दिसंबर को, यह 1971 के युद्ध में जीत का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा.

मोदी ने कहा, 'इन सभी अवसरों पर मैं अपने सशस्त्र बलों, हमारे सैनिकों, विशेषकर उन वीर माताओं को याद करता हूं जिन्होंने इन योद्धाओं को जन्म दिया.'

यह भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम, 100 करोड़ टीकाकरण के बाद देश में नई ऊर्जा

बीते 24 अक्टूबर को प्रसारित 'मन की बात' के एपिसोड में प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के कार्यान्वयन पर जोर दिया था. साथ ही पीएम ने कहा था कि भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है, जो ड्रोन की मदद से अपने गांवों में जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर रहा है.

Last Updated :Nov 28, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details