दिल्ली

delhi

प्रधानमंत्री को अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता: राहुल

By

Published : Jun 17, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:04 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'अग्निपथ' योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए.

Rahul gandhi on modi government
प्रधानमंत्री को अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता: राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों सेनाओं में भर्ती की नयी 'अग्निपथ' योजना को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्हें अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता. वहीं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग की कि इस योजना को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा, कृषि कानून - किसानों ने नकारा, नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा, जीएसटी - व्यापारियों ने नकारा.' उन्होंने आरोप लगाया, 'देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्योंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.' कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, '24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नयी आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा.

ये भी पढ़ें-जयराम रमेश बने कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विंग के प्रभारी महासचिव

मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है.' उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी, इस योजना को तुरंत वापस लीजिए, वायुसेना की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और परिणाम दीजिए. सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए.' उल्लेखनीय है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी 'अग्निपथ' योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details