ETV Bharat / bharat

जयराम रमेश बने कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विंग के प्रभारी महासचिव

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:31 AM IST

जयराम रमेश को रणदीप सुरजेवाला की जगह संचार, प्रचार और मीडिया का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि उदयपुर नव संकल्प घोषणा में कहा गया था कि सभी सोशल मीडिया व राज्यों के रिसर्च विभाग सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधीन रहेंगे ताकि सूचना का प्रसार त्वरित गति से संभव हो सकेगा.

जयराम रमेश
जयराम रमेश

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को जयराम रमेश को रणदीप सुरजेवाला की जगह संचार, प्रचार और मीडिया का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया. पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार सुरजेवाला को संचार के प्रभारी महासचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है परंतु वह (सुरजेवाला) कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के पद पर बने रहेंगे. सचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रमेश को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से सोशल और डिजिटल मीडिया सहित संचार, प्रचार और मीडिया का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है.

पार्टी ने पिछले महीने उदयपुर में अपने तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र में अपने संचार और मीडिया विभाग में सुधार करने का संकल्प लिया था. बदलते परिवेश में, कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग के अधिकार क्षेत्र, दायरे और संरचना का विस्तार किया जाना चाहिए और विषय-विशेषज्ञों की मदद से और मीडिया, सोशल मीडिया, डेटा, अनुसंधान आदि को जोड़कर और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए. बता दें कि पार्टी ने संचार विभाग को उदयपुर नव संकल्प घोषणा पत्र में कहा था. सभी मीडिया, सोशल मीडिया, राज्यों के अनुसंधान विभागों को सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संचार विभाग के अधीन रखा जाना चाहिए ताकि देश के कोने-कोने में हर दिन पार्टी का संदेश फैलाया जा सके.

बता दें कि सुरजेवाला के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है. कांग्रेस ने पार्टी शासित राजस्थान में सभी तीन राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल की. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राज्य में एक सीट जीती थी.कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भाजपा ने घनश्याम तिवारी और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को निर्दलीय के रूप में चार खाली सीटों के लिए मैदान में उतारा था

यह भी पढ़ें-उदयपुर 'नव संकल्प' घोषणा के क्रियान्वयन के लिए कांग्रेस का टास्क फोर्स-2024 गठित

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.