दिल्ली

delhi

भारत-चीन संघर्ष पर बोले ओवैसी, कहा- चीन से डरती है केंद्र सरकार

By

Published : Dec 19, 2022, 4:03 PM IST

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तवांग में भारत-चीन संघर्ष पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी सेना बहुत बहादुर है, लेकिन सरकार चीन से डरती है.

AIMIM chief Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'पीएम ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं आया है. ऐसी सैटेलाइट तस्वीरें हैं, जो दिखाती हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है. वे हमारी जमीन हड़पना जारी रखेंगे फिर भी उनके साथ व्यापार असंतुलन जारी रहेगा?

आगे उन्होंने कहा कि 'सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए या संसद में बहस करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए कि वे चीन पर क्या निर्णय ले रहे हैं. यदि सरकार राजनीतिक नेतृत्व दिखाती है, तो पूरा देश उनका समर्थन करेगा. सेना बहुत शक्तिशाली है, लेकिन सरकार बहुत कमजोर है और चीन से डरती है.

पढ़ें:मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवादी गतिविधियों में आई कमी : अनुराग ठाकुर

ओवैसी ने कहा कि हमारी फौज बहादूर है मगर हमारी सरकार चीन के मामले में कमजोर है. सरकार इस मुद्दे पर संसद में बहस क्यों नहीं कराती? हमारा चीन के साथ जो व्यापार में असंतुलन है, उसके लिए सरकार क्या कर रही है? वह टिकटॉक बैन कर रही है. सरकार चीन का नाम नहीं ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details