दिल्ली

delhi

Odisha Train Tragedy : पक्का मकान का सपना पूरा रह गया अधूरा, काम की तलाश में केरल जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत

By

Published : Jun 4, 2023, 10:52 PM IST

ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में कई जानें चली गईं. मृतकों में कई युवा ऐसे थे, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए तो कोई अपना सपना पूरा करने के लिए नौकरी की तलाश में केरल जा रहे थे. उनमें से एक छोटू सरदार था, जिसका सपना था परिवार के लिए एक पक्का मकान बनाना, जो उसकी मौत के लिए बाद अधूरा रह गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) : परिवार के लिए एक पक्का मकान की चाह रखने वाला छोटू सरदार अपने इस सपने को पूरा करने के लिए काम की तलाश में पिता सुखलाल के साथ केरल जा रहा था, लेकिन ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में छोटू की मौत होने से मानो सब कुछ खत्म हो गया है. इस भीषण हादसे में छोटू के पिता सुखलाल बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन अपने बेटे की मौत से वह पूरी तरह से टूट गए हैं. छोटू (18) की मौत की खबर जैसे ही पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के कटवा के कोरुई गांव में उसके घर पहुंची, तो पूरे गांव में मातम छा गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुखलाल लंबे समय से केरल में राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं और पहली बार अपने बेटे छोटू को अपने साथ ले जा रहे थे.

सुखलाल चाहते थे कि उनके परिवार का जीवन बेहतर हो, इसलिए वह अपने बेटे को राजमिस्त्री के काम का प्रशिक्षण देना चाहते थे और उसे केरल साथ ले जा रहे थे. वे शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे गांव के 10 लोगों में शामिल थे। सुखलाल की हालत फिलहाल गंभीर है और ओडिशा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि समूह के कई सदस्य अब भी लापता हैं. ट्रेन दुर्घटना में पास के कैथन गांव के 28 वर्षीय सद्दाम शेख की भी जान चली गई. उनके परिवार में पत्नी और एक माह का बेटा है.

मंगलकोट थाना क्षेत्र के कुरुंब गांव का 37 वर्षीय येद अली शेख हादसे के बाद से लापता है. वह भी काम की तलाश में जा रहा था और कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर कर रहा था. येद अली की पत्नी, दो बच्चे और उसके माता-पिता काफी परेशान हैं. येद अली के पिता ने कहा कि उसके फोन की घंटी बज रही है, लेकिन कोई उठा नहीं रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि परिवार के पास उतने पैसे नहीं हैं कि वे किराए पर वाहन लेकर बालासोर जिले में दुर्घटना स्थल पर जा सकें. बर्द्धमान की जिलाधिकारी प्रियंका सिंगला ने कहा कि हादसे में जिले के पांच लोगों की मौत हो गई है और ये सभी कोरोमंडल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details