दिल्ली

delhi

Uttarakhand Chardham Yatra के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, अब तक 44,79,525 श्रद्धालु कर चुके दर्शन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 1:41 PM IST

Chardham pilgrims data उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ने पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बार अभी तक 44,79,525 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. पिछला रिकॉर्ड 44,32,268 श्रद्धालुओं के चारधाम दर्शन का था. उत्तराखंड के चारधाम में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ आते हैं. अभी 19 नवंबर 2023 तक चारधाम यात्रा चलेगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार कर जाएगा. New record made in Chardham Yatra

Uttarakhand Chardham Yatra
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने एक बार फिर नया कीर्तिमान बनाते हुए इतिहास रच दिया है. चारधाम की यात्रा पर पिछले कुछ सालों से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. साल 2019 में चारधाम यात्रा पर करीब 36 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. तब श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी तादाद ने चारधाम यात्रा के इतिहास में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.

चारधाम यात्रा का रिकॉर्ड

चारधाम यात्रा में बना नया रिकॉर्ड:इसके बाद साल 2020 और 2021 में वैश्विक महामारी के चलते चारधाम की यात्रा प्रभावित रही. फिर साल 2022 में शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. साल 2022 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों के दर्शन करने आए. इस दौरान मात्र 4- 5 महीने में ही साल 2019 में चारधाम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया. साल 2022 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44,32,268 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. चारधाम यात्रा के इतिहास में सबसे अधिक श्रद्धालु इसी साल दर्शन करने पहुंचे थे.

गंगोत्री धाम में इस बार अभी तक 8 लाख 16 हजार 362 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं

चारधाम यात्रा में 2022 का रिकॉर्ड टूटा:सभी को उम्मीद थी कि साल 2023 में चारधाम की यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी. इस उम्मीद को पूरा करते हुए चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल अभी तक चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44,79,525 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इससे साल 2022 में चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया है. साथ ही चारधाम के इतिहास में नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है.

यमुनोत्री धाम में 6 लाख 73 हजार 462 श्रद्धालु आ चुके हैं

वर्तमान चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. साल 2022 में की चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सख्या इस साल के मुकाबले करीब दो- दो लाख कम थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, केदारनाथ में टूटा 'रिकॉर्ड'

अभी डेढ़ महीने और चलेगी चारधाम यात्रा:वर्तमान समय में धामों के कपाट बंद होने में करीब डेढ़ माह का समय बचा हुआ है. अभी तक 44,79,525 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में इस सीजन यात्रा संपन्न होने तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब सहित चारधाम यात्रा की बात करें तो अभी तक 46,48,992 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में 14 लाख 57 हजार 755 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में 673,462, गंगोत्री धाम में 816,362, केदारनाथ धाम में 1,531,946, बदरीनाथ धाम में 1,457,755 और हेमकुंड साहिब का 169,467 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार, अगले 20 दिनों में टूट सकता है 44 लाख का पुराना रिकॉर्ड

Last Updated : Oct 16, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details