ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार, अगले 20 दिनों में टूट सकता है 44 लाख का पुराना रिकॉर्ड

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 8:24 PM IST

Uttarakhand Chardham Yatra इस बार चारधाम यात्रा में सारे रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं. साल 2022 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस साल अभी तक 40 लाख 68 हजार श्रद्धालु चारधाम पहुंच चुके हैं. इस साल की चारधाम यात्रा में अभी डेढ़ महीना बचा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पार कर लिया जाएगा.

Uttarakhand Chardham Yatra
चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार

चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार

देहरादून: उत्तराखंड मानसून समाप्ति की ओर है. हालांकि प्रशासनिक रूप में 15 सितंबर को ही मानसून समाप्त हो चुका है. मानसून की विदाई के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है. चारधाम यात्रा में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है. अभी भी अगले डेढ़ महीने चारधाम यात्रा संचालित होगी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हो सकेगा.

दरअसल, हर साल चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मानसून सीजन में कम हो जाती है. जिसकी मुख्य वजह प्रदेश में आपदा जैसे हालत बनना है. इस दौरान लगातार बारिश होती है. सड़कें टूट जाती हैं. जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं होती हैं. जिसके कारण श्रद्धालुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सीजन में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कई बार आवाजाही पूरी तरह से ठप भी हो जाती है. इसके साथ ही जान- माल का भी खतरा बना रहता है. यही वजह है कि श्रद्धालु मानसून सीजन के दौरान यात्रा कम ही करते हैं.

Uttarakhand Chardham Yatra
केदारनाथ

पढे़ं- केदारनाथ धाम में मौसम साफ होते ही बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की तादाद, अब तक 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन

ऐसे में अब जब मानसून की रवानगी, चारधाम यात्रा भी अंतिम चरण में है तो एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिसका नतीजा है कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख से पार हो चुकी है. इसके साथ ही रोजाना 20 से 25 हजार श्रद्धालु धामों के दर्शन कर रहे हैं. साल 2022 में चारधाम यात्रा के दौरान करीब 44 लाख 35 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. वहीं, इस साल अभी तक 40 लाख 68 हजार श्रद्धालु चारधाम पहुंच चुके हैं.

पढे़ं- केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला

अभी चारधाम यात्रा में करीब 45 दिन का समय बचा है. पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने में मात्र 4 लाख का आंकड़ा बचा हुआ है. जिस रफ्तार से धामों में श्रद्धालुओं के आने की सिलसिला जारी है, उससे उम्मीद की जा रही है कि अगले 20 दिन के भीतर ही श्रद्धालु पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतहासिक रिकॉर्ड कायम करेंगे. वर्तमान समय में अभी तक यमुनोत्री धाम में 6,17,477, गंगोत्री धाम में 7,88,111, केदारनाथ धाम में 13,41,754 और बदरीनाथ धाम में 13,20,752 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

Last Updated : Sep 23, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.