दिल्ली

delhi

Bihar Politics: 'विधायकों का फोन रिकार्ड करवाते हैं नीतीश कुमार', सुशील मोदी का CM पर बड़ा आरोप

By

Published : Jul 11, 2023, 10:25 AM IST

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विधायकों का फोन टेप करवाते हैं. उन्होंने साफ कहा कि आरजेडी और जेडीयू को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना : बिहार में सियासी बयानबाजियों का दौर इस तरह से जारी है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर कुछ भी आरोप लगाने से नहीं चूक रहे. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार अपने विधायकों का फोन रिकॉर्ड करवाते हैं. उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. वह पल पल की रिपोर्ट रखते हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: सुशील मोदी का CM पर हमला, कहा- 'हम जानते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी पर नहीं करेंगे कार्रवाई'

'खुफिया विभाग से निगरानी करवाते हैं सीएम' : दरअसल, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के उस बयान के बाद यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें सीएम ने कहा था कि उन्हें पता है कि कौन विधायक किस पार्टी के संपर्क में है. इसके बाद ही सुशील मोदी ने दावा किया है कि कौन एमएलए किससे मिलता है, कहां जाता है, इन सब की निगरानी मुख्यमंत्री खुफिया तरीके से करवाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहा तक आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार खुफिया विभाग के जरिए नेताओं पर नजर रखते हैं.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के बीच तीखी बहस से साफ है कि राजद और जदयू के बीच परस्पर अविश्वास गहरा हुआ है"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद

आरजेडी और जेडीयू के बीच गहराया अविश्वास : सुशील मोदी ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बयानबाजियों और उस पर नीतीश कुमार की टिप्पणी को लेकर भी तंज किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से सुनील सिंह और नीतीश कुमार में बहस हो रही है, उससे स्पष्ट है कि आरजेडी और जेडीयू का एक दूसरे से भरोसा खत्म होते जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के 11 महीने बाद न राजद को नीतीश कुमार स्वीकार्य हैं और न जदयू को तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपना मंजूर है.

'सुनील सिंह की निष्ठा पर सवाल नहीं उठा सकते नीतीश' : सुशील मोदी ने कहा कि राजद के लोग लालू प्रसाद के चेहरे पर और जदयू के लोग भाजपा के वोट तथा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीते हैं एमएलसी सुनील सिंह से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन 27 साल से वे लालू प्रसाद के विश्वास पात्र हैं. कभी उन्होंने पलटी नहीं मारी. सुनील सिंह जैसे व्यक्ति की निष्ठा पर नीतीश कुमार कैसे सवाल उठा सकते हैं, जिनकी रैंकिंग अविश्वसनीय नेताओं में की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details