दिल्ली

delhi

NIA Filed charge sheet: एनआईए ने हैदराबाद आतंकी साजिश मामले में लश्कर के 3 गुर्गों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की

By

Published : Mar 29, 2023, 9:37 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हैदराबाद आतंकी साजिश मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन सदस्यों मोहम्मद अब्दुल वाजिद उर्फ जाहिद, समीउद्दीन उर्फ सामी और माज हसन फारूक उर्फ माज के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. उन पर धन जुटाने, विस्फोटक इकट्ठा करने और एलईटी में भर्ती करने की आतंकवादी साजिश में उनकी भूमिका के आरोप लगाए गए हैं.

एनआईए ने आरोपियों को खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने जनवरी 2023 में हैदराबाद पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.

एजेंसी के मुताबिक, जांच से पता चला है कि जाहिद, सामी और माज केंद्र द्वारा सूचीबद्ध एक 'व्यक्तिगत आतंकवादी' फरहातुल्ला घोरी के संपर्क में थे। साथ ही, वे सिद्दीकी बिन उस्मान उर्फ अबू हंजाला, अब्दुल मजीद उर्फ छोटू और लश्कर के अन्य नेताओं और गुर्गों के साथ भी जुड़े हुए थे। इनका मकसद हैदराबाद में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बम धमाका करना था.

एनआईए ने कहा कि गोरी, अबू हंजाला, अब्दुल मजीद पाकिस्तान में हैं। गोरी ने जाहिद को साइबरस्पेस से भर्ती किया और हवाला चैनलों के माध्यम से उसे धन भेजा. जाहिद को लश्कर (एलईटी) में और लोगों की भर्ती करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। सामी, माज और मोहम्मद कलीम को जाहिद ने लश्कर के लिए काम करने के लिए उकसाया था.

केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, 28 सितंबर 2022 को हैदराबाद-नागपुर हाईवाट पर मनोहराबाद गांव के पास एक सुनसान जगह पर चार हथगोले गिराए गए थे. जाहिद ने सामी के माध्यम से हथगोले की खेप एकत्र की और फिर सामी और माज को एक-एक ग्रेनेड दिया और दशहरा उत्सव के दौरान सार्वजनिक सभाओं में इसे फेंकने के निर्देश दिए. हालांकि, नियोजित हमलों से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

उनके घरों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से हथगोले बरामद किए गए। जाहिद के पास से 20 लाख रुपये भी जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें:जब सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा, 'राजनेता खेल खेलना बंद कर देंगे, तो सब कुछ ...'

-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details