दिल्ली

delhi

नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल से.. 2024 की पहली भस्म आरती में पहुंचे लाखों भक्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:49 AM IST

Baba Mahakal Bhasma Aarti: उज्जैन पहुंचे लाखों भक्तों ने नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल के मंदिर से की, जहां 2024 की पहली भस्म आरती में पहुंचकर लाखों भक्त ने महाकालेश्वर के दर्शन लाभ लिए और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.

ujjain mahakaleshwar temple
उज्जैन महाकाल मंदिर

नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल से

उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन महाकाल मंदिर में साल 2024 के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने भक्ति भाव में लीन होकर की, आज उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में नजारा देखते ही बन रहा था. बता दें कि नववर्ष के पहले दिन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा महांकाल के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत की और बाबा महाकाल से नए साल में सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की, इस मौके पर अल सुबह होने वाली भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष श्रृंगार किया गया.

साल के पहले दिन महाकाल के दर पहुंचे श्रद्धालु: पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं, ऐसे में हजारों की तादाद में ऐसे भी लोग हैं जो अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना के साथ करते हैं. फिलहाल आज उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जो बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए. नव वर्ष पर आज बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर साल भर के लिए आशीर्वाद मांगा.

Read More...

कालों के काल हैं बाबा महाकाल:गौरतलब है कि भगवान भोलेनाथ को कालों का काल महाकाल कहा जाता है, जिसका अर्थ है कि वे काल के अधिष्ठाता हैं. लिहाजा नया साल अच्छा बीते इसी कामना के साथ तमाम भक्त महाकाल के दरबार से नए साल की शुरुआत करते दिखे, इस मौके पर श्रद्धालुओं को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी मिल गया और बाबा महाकाल के दर्शन भी हुए.

Last Updated :Jan 1, 2024, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details