ETV Bharat / state

अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, सुनाया शिव तांडव स्त्रोत

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 9:28 PM IST

Actor Akhilendra Mishra visit Baba Mahakal: नए साल के पहले ही वीआईपी लगातार बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचे रहे हैं. प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और शिव तांडव स्त्रोत सुनाया.

Actor Akhilendra Mishra visit Baba Mahakal
अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की

अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन। नए साल शुरू होने में चार दिन का समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही कई वीआईपी भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं. आने वाले नए साल अच्छे से गुजरे ऐसी कामना लेकर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार को प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा इंदौर पहुंचे थे.यहां से बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे और पूजा पाठ की.

बाबा महाकाल के किए दर्शन: इंदौर पहुंचने पर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा वहां एक कार्यक्रम में सम्मिलत हुए और इसके बाद उज्जैन पहुंच गए.उन्होंने गर्भ गृह की चौखट से बाबा महाकाल का पूजन पाठ और अभिषेक किया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा का पूजन पाठ संपन्न कराया. इसके बाद उन्होंने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल को शिव तांडव स्त्रोत सुनाया.

Actor Akhilendra Mishra visit Baba Mahakal
अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने बाबा महाकाल के किए दर्शन

कण-कण में बसे हैं शिव: अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महाकाल के बिना मन कहां लगता है. हम कार्यक्रम में इंदौर यूनिवर्सिटी आए थे. यहां से मौका ढूंढ़ा और चले आए महाकाल मंदिर. महाकाल ने भी हमको खींच लिया और आ गए. उन्होंने कहा कि शिव तांडव स्त्रोत बाबा महाकाल को सुनाया. महाकाल लोक बनने के बाद पहली बार आया हूं. अद्भुत आनंद आया शिव के बिना कुछ है ही नहीं भगवान शिव ही सब हैं. कण-कण में भगवान शिव ही बसे हैं. बता दें कि मंगलवार को अभिनेत्री सानिया मल्होत्रा बाबा महाकाल की सायं आरती में शामिल होने पहुंची थीं. उन्होंने भी महाकाल का पूजन अभिषेक किया था और नंदी हाल में बैठकर सायं आरती देखी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.