दिल्ली

delhi

Bangladeshi Sonia Akhta: सौरभकांत ने कहा- जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह पढ़वाया, सोनिया अख्तर मामले में नया मोड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 11:02 PM IST

Bangladeshi Sonia Akhtar in noida: बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर मामले में सौरभकांत तिवारी के पुलिस के सामने आते ही केस में नया मोड़ आ गया है. सौरभकांत ने पूरे मामले की सच्चाई बताई. ऐसे में अब शादी को लेकर जो नया खुलासा हुआ है उसे जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी...

्

नई दिल्ली/नोएडा:बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर का मामला सुर्खियों में है. ऐसे में अब इस केस में नया मोड़ आ गया है. सोनिया अख्तर जिस सौरभकांत तिवारी को अपना पति बता रही है, अब उन्होंने पुलिस के सामने इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामला धर्मांतरण से जुड़ा है. जब इस मामले को लेकर सौरभ से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि वह बांग्लादेश में नौकरी करने गया था. वहां जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह पढ़वाया गया. उसके परिवार वालों ने मारपीट भी की. सौरभ का कहना है कि उसने बांगलादेश की कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे रखी है, लेकिन फैसला होता इससे पहले वह भारत आ गया.

पुलिस को दिखाए निकाह के कई सबूत: बांग्लादेश से बच्चे साथ नोएडा आईं सोनिया अख्तर पति की तलाश में दो बार पूर्व में भी भारत आ चुकी है. तीनों बार वकीलों से संपर्क करने के बाद वह भारत आईं है. सोनिया ने मास्टर्स की पढ़ाई की है और उसकी मुलाकात सौरभ से ढाका में ही पहली बार हुई थी. महिला का दावा है कि ढाका में नौकरी करने के दौरान ही उसने 2021 में शादी कर लिया था. इस्लाम भी कबूल कर लिया था. महिला ने पुलिस को निकाह के कई सबूत दिखाए, जिसमें कुछ फोटाग्राफ और पर्यटक स्थलों के फोटो भी शामिल है. दावा किया कि एक साल का बच्चा सौरभकांत का है.

एक साल के बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा पहुंची महिला.

सोनिया टूरिस्ट वीजा पर आई भारत:महिला ने अपने सभी दस्तावेज और पासपोर्ट पुलिस को दिखाए. जिनको वेरिफाई किया गया. वो यहां छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई है. उसने बताया कि उसने कई बार फोन किया, लेकिन सौरभ का नंबर नहीं मिला. जानकारी मिलने के बाद वो अपने पति के साथ रहने के लिए भारत आई है. यहां आकर पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है. उसका 20 साल का एक बेटा भी है. सोनिया को पुलिस सुरक्षा में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक सेंटर में रखा गया है.

पति को लेकर ही जाऊंगी घर:एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बताया कि बांग्लादेशी महिला ने कहा कि वह यहां सिर्फ अपने पति और बच्चे के पिता को वापस लेने के लिए आई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात अधिकारियों की तरफ से कही गई है. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल बांग्लादेश है. इसके बाद भी तफ्तीश की जा रही है. बताया गया कि जल्द दोनों को एक साथ बैठाकर काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद ही तथ्यात्मक पूर्ण जवाब मिलेगा.

जबरन कराया गया धर्मांतरण:ये बात सामने आई थी कि सौरभ ने निकाह के लिए वहां अपना धर्म बदला था, लेकिन पूछताछ में बताया कि बांग्लादेश में उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया और फिर निकाह कराया गया. यहीं नहीं कई बार भारत आने की कोशिश की गई लेकिन वापस नहीं आ सका. ऐसे में मौका लगते ही नौकरी से रिजाइन दिया और भारत आ गया. इसके बाद वह वापस नहीं गया.

2021 में सौरभ ने की शादी:मीडिया सेल के मुताबिक महिला ने थाने में सूचना दी थी कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभकांत ने बांग्लादेश में ही उसके साथ निकाह किया था और उसको छोड़ कर भारत आ गया. वह पहले से ही शादीशुदा था. सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 रहा. महिला ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.

बच्चे की तबीयत खराब: सोनिया के नोएडा आने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई है. उसका उपचार चल रहा है. सौरभ और महिला की उम्र में करीब 15 साल का अंतर बताया जा रहा है. वहीं हनी ट्रैप में फंसाकर जबरन निकाह करने की बात को महिला ने पूरी तरह से इंकार कर दिया है.

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था का बयान:आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. घटनास्थल बांग्लादेश का है, ऐसे में विधिक राय भी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. कंपनी में माल सप्लाई के दौरान सोनिया को हुआ था प्यार, ढाका नहीं लौटा बॉयफ्रेंड तो पहुंच गई नोएडा, पढ़ें पूरी कहानी
  2. सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला अपने पति की तलाश में एक साल के बच्चे को लेकर पहुंची नोएडा
  3. Seema Sent Rakhi to PM Modi: सीमा हैदर ने मोदी, योगी और मोहन भागवत को भेजी रखी, कहा- जय श्रीराम
Last Updated :Aug 22, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details