दिल्ली

delhi

UP पुलिस का सिपाही और BDS का छात्र निकले स्मैक तस्कर, दो करोड़ के माल के साथ उत्तराखंड पुलिस ने किया अरेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:39 PM IST

UP Police constable arrested with smack नैनीताल जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए की स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक यूपी पुलिस का सिपाही है, जो इस वक्त यूपी के बरेली जिले में तैनात है. वहीं दूसरा आरोपी BDS का छात्र है, जिसके पिता होमागार्ड हैं. Smack smuggler arrested in Nainital

Etv Bharat
Etv Bharat

UP पुलिस का सिपाही और BDS का छात्र निकले स्मैक तस्कर,

हल्द्वानी:उत्तराखंड पुलिस के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी स्मैक की खेप पकड़ी गई है, जिसे देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया था. नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने एक किलो 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों में से एक यूपी पुलिस का सिपाही है.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जिले भर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम भी इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी सुभाष नगर चेक पोस्ट पर पुलिस की नजर बाइक सवार तीन लोगों पर पड़ी.
पढ़ें-आर्मी के जवान से साइबर ठग ने की 1 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन धोखाधड़ी, इनामी आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि जब पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बचाए भगाने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें भागने में कामयाब नहीं होने दिया और वहीं पर धर दबोचा. पुलिस ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो से ज्यादा स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

इसके बाद पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने खुद के नाम मोरपाल, अर्जुन पांडे और रविंद्र सिंह बताया. आरोपी रविंद्र सिंह यूपी पुलिस में सिपाही है, जो इस समय यूपी के बरेली जिले में तैनात है. वहीं एक आरोपी होमगार्ड का बेटा है और बीडीएस का छात्र है.
पढे़ं-ऋषिकेश में फलदार और औषधि पेड़ों पर चली आरी, मंडी समिति ने काटा चालान

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अधिक पैसे कमाने के लालच में वो काफी दिनों से ये काम कर रहे हैं. आरोपी ये स्मैक कहां से लाए थे और कहां पर किसे सप्लाई करनी थी, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. ताकि उन पर भी कार्रवाई की जा सके.

Last Updated :Sep 22, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details