दिल्ली

delhi

नड्डा ने 5 और 6 दिसंबर को बीजेपी की मेगा बैठक बुलाई

By

Published : Dec 3, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 2:34 PM IST

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.

Nadda calls for  BJP mega meet on December 5 and 6
नड्डा ने 5 और 6 दिसंबर को बीजेपी की मेगा बैठक बुलाई

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 5 और 6 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक की घोषणा की. इस बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक 2024 के आम चुनाव पर चर्चा होगी. मामले की जानकारी रखने वालों ने कहा है कि नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित कर सकते हैं.

पढ़ें: एआईयूडीएफ प्रमुख के बिगड़े बोल, हिंदू पुरुष अवैध संबंध बनाने के लिए देर से शादी करते हैं

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव रविवार को खत्म हो रहे हैं. इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रभारियों व सह प्रभारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों को भी बैठक के लिए बुलाया गया है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने की जानकारी साझा की जाएगी. इस बैठक में संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के बढ़ते वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार करेगी.

पढ़ें: अंजान विदेशी महिला के सरप्राइज गिफ्ट के चक्कर में शिक्षक ने लिया बैंक से कर्ज, डूबे 1.85 करोड़ रुपये

(एएनआई)

Last Updated : Dec 3, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details