दिल्ली

delhi

मुंबई: लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मनसे के चार कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

By

Published : Apr 10, 2022, 8:54 PM IST

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ (Hanuman Chalisa) बजाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) (मनसे) के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उनपर दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने का आरोप है.

Maharashtra Navnirman Sena
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना

मुंबई : मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ (Hanuman Chalisa) बजाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) (मनसे) के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उनपर दादर इलाके में शिवसेना मुख्यालय के सामने लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने का आरोप है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर, जिस कार के ऊपर इसे रखा गया था वह कार और अन्य वस्तुओं को भी जब्त कर लिया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दो अप्रैल को मांग की थी कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर तेज आवाज में ‘हनुमान चालीसा’ बजाया जाएगा.

पढ़ें: राज ठाकरे की पार्टी ने मस्जिद के सामने अपने कार्यालय पर हनुमान चालीसा का किया पाठ

शिवाजी पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस को शिवसेना भवन के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने मनसे पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार और पार्टी के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. उन्हें हिरासत में लिए जाने बाद कई मनसे कार्यकर्ता पुलिस थाना परिसर के पास स्थित एक छोटे से मंदिर में एकत्र हुए और ‘हनुमान चालीसा’ और अन्य धार्मिक भजन गाने लगे. पुलिस ने कहा कि हमने शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर बजाने के चलते मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. हम इस मामले में और जांच कर रहे हैं. इससे पहले, मनसे के कुछ कार्यकर्ताओं ने पिछले रविवार को पड़ोसी ठाणे जिले के कल्याण इलाके में पार्टी कार्यालय के सामने लाउडस्पीकर के जरिए ‘हनुमान चालीसा’ बजाया था.

पढ़ें : कांग्रेस ने राज ठाकरे के बयान को बताया भड़काने वाला, जेएमएम बोली- देशद्रोही

ABOUT THE AUTHOR

...view details