दिल्ली

delhi

सीधी पेशाब कांड का आरोपी BJP नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, लेकिन अकड़ अब भी बरकरार.. क्या होगा 'मामा' का बुलडोजर तैयार?

By

Published : Jul 5, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:57 AM IST

MP Urinating Case: सीधी के आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानिए कैसे फंसा पुलिस के चंगुल में-

MP Urinating Case pravesh shukla arrest
भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार

सीधी पेशाब कांड का आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से वायरल हुए वीडियो में जो आरोपी भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक पर पेशाब (Pee on tribal youth) कर रहा था, उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में सीधी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा कि "आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

ऐसे पकड़ाया युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी:जानकारी के मुताबिक, देर रात को करीब 2 बजे प्रवेश शुक्ला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने इधर-उधर छिपने की खूब कोशिश की, लेकिन आखिरकार वह पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी अपनी अकड़ में तन कर चल रहा था, उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी. सीएम शिवराज ने आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश दिया था, जिसके बाद शाम से मध्यप्रदेश पुलिस आरोपी की पकड़ने के लिए निकल गई थी." मीडिया को संबोधित करते हुए एएसपी पटले ने कहा, "हम आरोपी (प्रवेश शुक्ला) की तलाश कर रहे थे और उसके गांव के आसपास के विभिन्न पुलिस स्टेशनों की पुलिस अलर्ट पर थी. इसके बाद उसे रात के लगभग 2 बजे हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ चल रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी."

नैतिक सबक बनेगी आरोपी की सजा:बता दें कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि "मैंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं, यह हर किसी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए. हम उसे नहीं छोड़ेंगे. आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती. आरोपी एक आरोपी है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब: यह घटना सीधी के कुबरी गांव में हुई और वायरल वीडियो में आरोपी को कथित तौर पर नशे की हालत में एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करते हुए दिखाया गया. आरोपी की पहचान कुबरी गांव निवासी प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी, वहीं पीड़ित जिले के करौंदी गांव का निवासी है. पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले के बहारी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है, उस पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है." इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "यह बेहद निंदनीय घटना है."

होगा मामा का बुलडोजर तैयार:दरअसल एमपी में सीएम शिवराज ऐसे मामलों में काफी सख्त हैं, ज्यादातर देखा गया है कि ऐसे मामलों में वे आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई करवाते हैं, हालांकि कुछ मामलों में ढील भी दी जाती है. जैसे हाल ही में अभी जब जबलपुर में लड़की को भाजपा नेता ने अपने ञफिस में गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके घर पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं हुई थी. फिलहाल कांग्रेस ने सवाल किया है कि "क्या अब सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई होगी?"

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details