दिल्ली

delhi

MP: रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता पवन, बकरी और बछड़े को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

By

Published : Apr 21, 2023, 6:06 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:25 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से भागा नाबिमियाई चीता पवन (ओबान) माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया है. सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में पहुंचे चीते पवन ने एक बकरी और गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया. चीते के मूवमेंट से गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चीते का रेस्क्यू किया जाएगा.

oban cheetah in mp kuno national park
रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता पवन

रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता पवन

शिवपुरी। जिले के माधव नेशनल पार्क में 3 दिन मौज मस्ती करने के बाद मनमौजी नामीबियाई चीता ओबान (अब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए भारतीय नामकरण के बाद चीता पवन) माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया है. शुक्रवार की सुबह जीते पवन की लोकेशन सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बताई गई है. माधव नेशनल पार्क के बलारपुर कंपाउंड से शिवपुरी-झांसी फोर लाइन क्रास कर जीता पवन अलसुबह मोहम्मदपुर गांव के पास खेतों में चहल कदमी करता नजर आया. अचानक से चीते को गांव में देखकर ग्रामीण भौंचक्के रह गए, तभी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.

गाय के बछड़े और बकरी का किया शिकार:माधव नेशनल पार्क की सीमा से निकालकर सुरवाया थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में पहुंचे चीते पवन ने यहां एक बकरी और खेतों में चर रहे गाय के झुंड पर हमला कर एक बछड़े को अपना शिकार बनाया है. शिकार करने के बाद चीता एक बरसाती नाले में पानी पीकर मोहम्मदपुर गांव के पास ही एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ग्रामीणों में दहशत का माहौल:चीते के रिहायशी इलाके में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव के नजदीक खेतों में चीते की मौजूदगी से लोगों को अब अपने पालतू पशुओं की चिंता सताने लगी है. ग्रामीणों को डर है कि चीता रात के समय कभी भी पालतू पशुओं के बाड़े पर हमला कर सकता है. वहीं चीते का मूवमेंट रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने से चीते की जान को भी खतरा हो सकता है. इसी को देखते हुए कूनो नेशनल पार्क और शिवपुरी वन विभाग की टीम लगातार चीते के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिहायशी इलाके की ओर मूवमेंट होने पर चीते को रेस्क्यू किया जाएगा.

Last Updated :Apr 21, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details