दिल्ली

delhi

MP: खरगोन सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य आरोपी 3 महीने बाद गिरफ्तार, आरोपी 2016 से सांप्रदायिक आपराध के मामलों में रहा है शामिल

By

Published : Aug 1, 2022, 12:13 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी समारोह के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को तीन महीने बाद गिरफ्तार किया है.

Khargone Violence Accused Arrested
खरगोन सांप्रदायिक हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खरगोन/ भोपाल। खरगोन में राम नवमीं के दिन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी को तीन महीने बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि समीरुल्ला खान (30) पर 10,000 रुपये का इनाम रखा गया था,(Khargone Violence Main Accused Arrested) जिसे खरगोन जिले के खल्टका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने समीरुल्ला खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की थी. (Khargone Violence Update) आरोपी 2016 से सांप्रदायिक प्रकृति के आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

यह था पूरा मामला:मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. अधिकारियों के अनुसार, उपद्रवियों ने एक जुलूस पर पथराव किया था, इसके बाद झड़प शुरू हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच झड़पों के बाद, शहर भर में कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जिससे अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा और पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. झड़प में एसपी सिद्धार्थ चौधरी के साथ 6 अन्य पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे.

Khargone Violence Update: कर्फ्यू में आज 9 घंटे की ढील, पत्थरबाजों को डायरेक्शन देने वाला सेजू पुलिस के शिकंजे में

आरोपी के खिलाफ दर्ज थे कई प्रकरण: घटना के बाद अतिरिक्त बल भी शहर में पहुंच गया था. शहर में 24 दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा. पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. करीब 400 जवानों का अतिरिक्त बल भी भेजा गया था. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर में गोली लगी थी. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे. घटना में शामिल लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया गया था और मुख्य आरोपी समीरुल्ला खान के खिलाफ 10 अप्रैल के सांप्रदायिक दंगे के दौरान आगजनी, पथराव सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे.

-पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details