दिल्ली

delhi

MP News: जबलपुर में तैनात रेलवे अफसर की शर्मनाक हरकत, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बर्थ के सामने की यूरिन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:00 PM IST

रेलवे के जबलपुर डीआरएम मैकेनिक ऑफिस में पदस्थ सुपरिटेंडेंट दशरथ कुमार की हरकत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दशरथ अपने साथी कर्मचारियों के साथ दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान कथित रूप से शराब के नशे में धुत होने के कारण उसने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अपने बर्थ के सामने ही पेशाब कर दी. रेलवे ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Shameful act of railway officer
जबलपुर में तैनात रेलवे अफसर की शर्मनाक हरकत

रेलवे कर्मचारी की शर्मनाक हरकत

जबलपुर।जबलपुर डीआरएम के दशरथ कुमार की हरकत से पूरा रेलवे शर्मसार है. उसकी हरकत की रेलवे कर्मचारी निंदा कर रहे हैं. दशरथ कुमार रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर अपने संगठन के साथ दिल्ली जा रहा था. वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ संपर्क क्रांति में एसी के बी सिक्स में बैठा था. इस दौरान उसने जमकर शराब पी. शराब के नशे में उसने अपनी सीट के सामने ही टॉयलेट कर दी. ये घटना लगभग 10 दिन पुरानी है. इसी कोच में बैठे दूसरे यात्री ने दशरथ कुमार का वीडियो बना लिया.

वीडियो वायरल होने से रोकने की कोशिश :यात्री द्वारा बनाया गया यह वीडियो रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा तो इसे वायरल होने से रोकने की कोशिश की गई. क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे की बहुत बदनामी होगी. क्योंकि जब रेल के कर्मचारी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो दूसरों से कैसे इसकी उम्मीद की जा सकती है. इस घटना के बाद रेलवे ने दशरथ कुमार को सस्पेंड कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. इस घटना के बाद एक सवाल यह भी खड़ा होता है कि दशरथ कुमार जैसे लोग जो सार्वजनिक स्थानों पर इतनी शराब पीते हैं तो क्या यह ऑफिस में शराब पीकर नहीं आते होंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

जुर्माना क्यों नहीं किया :वहीं रेलवे सामान्य यात्रियों को ट्रेन में शराब पीने पर जुर्माने की कार्रवाई करती है. यहां तक कि लोगों को जेल तक हो जाती है. ऐसी स्थिति में वह अपने कर्मचारियों को यह छूट कैसे दे सकते हैं और यह दूसरा सवाल यह है कि यदि यह घटना किसी सामान्य यात्री ने की होती तो उसे तुरंत जेल पहुंचा दिया जाता लेकिन ट्रेन में मौजूद रेलवे प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए नरम रवैया अपनाया. वीडियो वायरल होने के बाद अब रेलवे अधिकारी इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated :Aug 22, 2023, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details