दिल्ली

delhi

हैवानियत की हदें पार! कलेक्ट्रेट के पास महिला की बलात्कार के बाद जिंदा जलाकर हत्या, मौके से संदिग्ध पत्र भी मिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 2:28 PM IST

Gwalior Rape Case: ग्वालियर में महिला के साथ हैवानियत की हदें पार की गई हैं. महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसे जिंदा जला डाला. महिला का शव एक बंद पड़े प्लॉट से बरामद हुआ है. यह घटना कलेक्ट्रेट और विश्वविद्यालय थाने के नजदीक हुई है.

Gwalior rape case
ग्वालियर में महिला से बलात्कार

ग्वालियर में रेप के बाद महिला की हत्या

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने एक सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया है. कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय की नवीन बिल्डिंग के पीछे शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का नग्न शव मिला है. यह शव एक खाली पड़े प्लॉट पर मिला है. यह प्लॉट नगर निगम के पूर्व कमिश्नर विनोद शर्मा का बताया गया है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या की गई है. महिला की पहचान नहीं हो सके इसलिए उसके चेहरे को भी जलाया गया है.

शव के पास से संदिग्ध पत्र बरामद: मौके पर पुलिस को तीन देसी शराब के क्वार्टर और एक पत्र मिला है. जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं. लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह पत्र हत्यारों ने किसी अन्य मकसद से वहां छोड़ा है, जिससे महिला की पहचान न हो सके और उसकी हत्या में कुछ निर्दोष लोगों को फंसाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर एफएसएल डॉग स्क्वाड और विश्वविद्यालय थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी जुटी हुई है. पुलिस ने आसपास के थानों में महिला की गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read:

कलेक्ट्रेट के नजदीक घटना: खास बात यह है कि जिस जगह यह शव मिला है वह कलेक्ट्रेट और नवीन जिला न्यायालय भवन के एकदम नजदीक है. विश्वविद्यालय थाना भी कुछ ही दूरी पर स्थित है. बावजूद इसके हत्यारे इतनी सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया है. एडिशनल एसपी ग्वालियर ऋषिकेश मीणा का कहना है कि ''सबसे पहले महिला की पहचान किया जाना जरूरी है. इसके बाद हत्यारों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.''

Last Updated : Dec 9, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details