सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में सुनाई शायरी. गोंडा :जिले के कैसरगंज में रविवार को भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं. बालपुर बाजार के पास एक निजी महाविद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बहाने से अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी किया. उन्होंने अपने शायराना अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सांसद के लिए यह कार्यक्रम अहम माना जा रहा है.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बहाने बृजभूषण सिंह ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. सांसद रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. लोगों का अभिवादन किया. मंत्री का भी स्वागत किया. कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण सिंह शायराना अंदाज में नजर आए. अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार वाले अंदाज में कहा...
'कभी अश्क-कभी गम और कभी जहर पिया जाता है, तब यह मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहके मेरा नाम लिया जाता है, इसको रुसवाई कहें या शोहरत, अपने दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है, कभी-कभी अपने आप से सवाल करने लगते हैं, जब-जब सरसरी नजर से सवाल करते हैं, तो गंभीर चीजों को नकार देते हैं'
शायरी सुनाने के बाद सांसद ने कहा कि काग्रेस के दौर में भारत की 78000 वर्ग मीटर जमीन कब्जा हो गई थी, 33000 वर्ग किलोमीटर जमीन को चीन ने कब्जे में ले लिया. जब 92000 चीनी सैनिकों को भारत ने बंदी बनाया था तो मोदी की सरकार होती तो देश के कई मुद्दों का हल निकल जाता. सांसद ने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. 2024 में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. सांसद ने आगे जोड़ा कि मोदी सरकार में बहुत काम हुए हैं, मंदिर बने हैं, सड़कें भी बनी हैं. अंत में उन्होंने इशारों में रामचरित मानस की चौपाई से अपनी बात खत्म की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
मंच से मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में देश का विकास ठप रहा. अटल जी ने देश को सड़कों से जोड़ा तो मोदी जी ने जरूरतमंदों को आवास दिया. अब जो पैसा सरकार से आता है, वह सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है. अब बिचौलियों का काम खत्म हो गया है. सरकार ने भव्य राम मंदिर बनाया है तो वहीं विकास के नए आयाम जोड़े हैं. रक्षा के मामले में देश मजबूत हुआ है. शिक्षा के मामले में भी तमाम उपलब्धियां हासिल हुईं हैं. अकबर, बाबर कभी महान नहीं हो सकते ,महान हमारे देश के वीर सपूत हैं. कांग्रेसी कोरोना काल में भी घरों से नहीं निकले. जहां धर्म है वहां भाजपा खड़ी रहेगी. सनातन की रक्षा करना है हमारा धर्म होना चाहिए.
यह भी पढ़ें :बृजभूषण पर लगे आरोपों को रैफरी ने बताया 'सच', पर मामले में अब भी कई 'पेंच'