ETV Bharat / bharat

Updates On Brij Bhushan Singh episode : बृजभूषण पर लगे आरोपों को रैफरी बताया 'सच', पर मामले में अब भी कई 'पेंच'

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:46 PM IST

बृजभूषण सिंह मामले में धरने पर बैठे हुए खिलाड़ियों ने फिर से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. उनका आरोप है कि बृजभूषण सिंह जानबूझकर मीडिया में गलत खबर चलवा रहे हैं कि शिकायतकर्ता ने मामले में समझौता कर लिया है. इस बीच इंटरनेशनल रैफरी जगबीर सिंह ने भी महिला पहलवानों का साथ दिया है. खबर यह भी है कि नाबालिग के पिता ने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को गलत बताया है.

Brij bhushan singh, protesting wrestlers
बृजभूषण सिंह, महिला पहलवान

नई दिल्ली : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर विवाद जारी है. अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर सिंह ने बृजभूषण के पुराने रवैये का हवाला देकर उन पर सवाल उठाए हैं. जगबीर ने कहा कि 2013 से ही उनका बर्ताव अनुचित रहा है. उन्होंने कई महिला पहलवानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.

जगबीर ने एक न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह पिछले कई सालों से रैफरी रहे हैं और जो पहलवान आंदोलन पर बैठे हैं, उनमें से कइयों के तो उस समय जन्म भी नहीं हुए थे, तब से वह इस खेल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह बृजभूषण को लंबे समय से जानते हैं. 2013 में कजाखस्तान दौरे का जिक्र कर जगबीर ने बताया कि बृजभूषण ने जूनियर पहलवानों के लिए होटल में पार्टी रखी थी और इसकी चर्चा की गई थी. इसी तरह से थाइलैंड दौरे के समय भी उन्होंने लड़कियों के साथ बदसलूकी की थी और वह खुद इसके गवाह रहे हैं. जगबीर के अनुसार तब बृजभूषण सिंह नशे में थे.

  • VIDEO | "The thief never admits his theft," says international wrestling referee Jagbir Singh on WFI President Brij Bhushan Sharan Singh refuting sexual harassment charges against him. pic.twitter.com/fJqpiYEaxb

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगबीर ने 2022 का जिक्र कर कहा कि नेशनल टूर्नामेंटों के दौरान बृजभूषण सिंह यात्रा कर रहे थे, तो उनके साथ दो-तीन लड़कियां थीं, हालांकि, मैंने कभी विरोध नहीं किया, फिर भी यह मैंने देखा है, इसलिए साझा कर रहा हूं. यहां आपको बता दूं कि जगबीर ने दिल्ली पुलिस के सामने बयान देकर शिकायतकर्ता महिला पहलवानों का साथ दिया है.

हालांकि, जब जगबीर से पूछा गया कि नाबालिग शिकायतकर्ता महिला के पिता ने घटना को गलत बताया है. इस पर जगबीर ने कोई टिप्पणी नहीं की. जगबीर ने कहा कि 25 मार्च 2022 को फोटो खिंचवाने के समय एक लड़की असहज हो गई थी, यह घटना सही है.

इस बीच दिल्ली पुलिस की एक टीम बृजभूषण सिंह के घर पर पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीम वहां पर शिकायतकर्ता महिला पहलवान के साथ गई थी. कथित तौर पर सीन को रिक्रिएट भी किया गया. प्रदर्शन पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया ने बताया कि मीडिया में एक खबर चल रही है कि शिकायतकर्ता समझौता करने के लिए पहुंची है, जो कि गलत खबर है. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बताया कि ब्रजभूषण सिंह ने जानबूझकर मीडिया में ऐसी खबरें चलवाई हैं, यही उनकी ताकत है और इसलिए हम उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बृजभूषण सिंह की ताकत यही है. वे बाहुबल के आधार पर हम लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी है.

  • महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं।

    बृजभूषण की यही ताक़त है. वह बाहुबल,राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश।

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है. वैसे, सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका ये भी कहना है कि अगर आरोप साबित हुए, तो वह फांसी पर चढ़ जाएंगे. खबर ये भी है कि नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने बृजभूषण पर लगने वाले आरोप को सही नहीं बताया है. बृजभूषण सिंह से जब पूछा गया कि क्या कोई आज आपके यहां आया था, उन्होंने कहा कि कोई नहीं आया था.

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों ने PM मोदी या बृजभूषण के खिलाफ नहीं दी हेट स्पीच, पुलिस ने कोर्ट को बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.