दिल्ली

delhi

VIDEO: बिहार में भीड़ की क्रूरता, 2 युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मॉब लिंचिंग की थी साजिश

By

Published : Sep 20, 2022, 9:43 PM IST

सहरसा में दो युवक भीड़तंत्र का शिकार हो गए. लोगों ने अपराधी समझकर दो युवकों की जमकर पिटाई ( Mob Beat up Two Youths ) कर दी. परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहरसाः बिहार के सहरसा में दो युवकों की जमकर (Mob Lynching of Two Youths in Saharsa ) पिटाई की गई. गलतफहमी के कारण दो युवक भीड़तंत्र का शिकार हो गए. गनीमत थी कि दोनों युवकों की जान बच गई है. फिर भी पिटाई के कारण दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. किसी तरह भीड़ से बचाकर दोनों के परिजनों ने घायल अवस्था में युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, फिर यहां से दोनों को मधेपुरा मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया. यहां से भी दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. लोगों ने दोनों को अपराधी समझकर जमकर पीटा. खबर है कि भीड़ द्वारा मॉब लिंचिंग करवाकर दोनों के मर्डर का प्लान था. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Crime In Saharsa: सहरसा में पूर्व वार्ड पार्षद को मारी गोली

बिहार के सहरसा में भीड़ की क्रूरता

दोनों युवक अस्पताल में भर्ती:पीड़ित युवक की पहचानपतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा दक्षिण बाड़ी टोला वार्ड 3 निवासी जयवल्लब यादव के रूप में हुई है. वहीं दूसरा युवक उसका दोस्त है. भीड़ की पिटाई से घायल हुए युवक को गंभीर स्थिति में मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों ने युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

जमीन विवाद में पिता की हत्या:बीते 29 अगस्त को जयवल्लब यादव के पिता सिकेन्दर यादव की जमीनी विवाद में हत्या कर दी गई थी. उस दिन जयबल्लब यादव की भी पिटाई हुई थी. बीते रविवार की शाम को एक बार फिर से हमलावरों के रिश्तेदार ने उसे मॉब लॉन्चिंग का शिकार बना दिया. पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि जयबल्लब यादव अपने एक साथी के साथ बाइक से रविवार की शाम को अपने ससुराल घैलाढ़ की ओर जा रहा था.

अपराधी बताकर भीड़ ने पीटा: उसी रास्ते में जयबल्लब यादव के पिता के हत्या के मुख्य आरोपी का ससुराल भी है. जब जयबल्लब उस क्षेत्र से जा रहा था तो मुख्य आरोपी के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गयी. जैसे ही दोनों युवक मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के पास पहुंचे कि उन लोगों ने हल्ला कर दिया कि ये लोग अपराधी हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे. इसके बाद भीड़ ने पकड़ लिया और दोनों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दिया.

ऐसे हुई थी पिता की हत्या:29 अगस्त की सुबह खुशीलाल यादव, बिनोद यादव, अमोद यादव, बिशुनदेव यादव, डोमी यादव सहित अन्य के साथ सिकेन्दर यादव और उसके पुत्र जयबल्लब यादव की बासडीह की जमीन पर कब्जा करने को लेकर कहासुनी होने लगी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर हाथापाई होने लगी. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अधेड़ किसान सिकेन्दर यादव और उसके पुत्र जयबल्लब को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए दोनों अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पिता सिकेन्दर यादव की मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details