दिल्ली

delhi

CBI दफ्तर पहुंचने से पहले भावुक हुए मनीष सिसोदिया, कहा- मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का ध्यान रखना है आपको

By

Published : Feb 26, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 1:38 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया सीबीआई ऑफिस पहुंच चुके हैं, लेकिन उससे पहले मनीष सिसोदिया ने बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि दी, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वो भावुक हो गए और कहा कि मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी का आप सभी को ध्यान रखना है.

मनीष सिसोदिया सीबीआई
मनीष सिसोदिया सीबीआई

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अभियुक्त नंबर एक बनाए गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने घर से सीबीआई मुख्यालय रवाना हुए तो पहले उन्होंने राजघाट पर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और वहां दो मिनट का मौन रखा. राजघाट से बाहर निकल कर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हो सकता है मुझे 7-8 महीने जेल में रहना पड़े, लेकिन अरविंद केजरीवाल जी आप आगे लगे रहिए.

बापू की समाधि पर श्रद्धांजलि देते हुए मनीष सिसोदिया

नरेंद्र मोदी राहुल से नहीं केजरीवाल से डरते हैं:राजघाट के बाहर मनीष स‍िसोद‍िया बोले, आज नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से डर नहीं लगता, बल्कि उनको अरव‍िंद केजरीवाल से डर लगता है. आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी आप पर और केस दर्ज होंगे. हम ईडी, सीबीआई और क‍िसी से नहीं डरते है, ये हमसे और अरव‍िंद केजरीवाल से डरते हैं. कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक आम आदमी पार्टी बीजेपी का काल बनेगी. उन्होंने कहा कि, आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का स्नेह और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है, कुछ महीने जेल में रहना भी पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे, तो ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी बात है.

दिल्ली शराब घोटाले में जांच के दायरे में हैं सिसोदिया:दिल्ली सरकार द्वारा वर्ष 2021 में लागू नई आबकारी नीति पहले दिन से ही विवादों में है. इस नीति के तहत प्राइवेट वेंडरों को शराब बिक्री की सरकार ने इजाजत दी. सरकारी दुकानें सभी बंद कर दी गई. निजी दुकानें उन इलाकों में खुली, जहां सघन आबादी थी. कई जगहों पर महीनों-महीनों तक वहां की महिलाओं और आम लोगों ने विरोध किया. मामला आबकारी नीति और शराब की दुकानें खोलने के लिए जारी लाइसेंस में घोटाले का आया तो इसकी शिकायत हुई और उपराज्यपाल ने फिर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. 17 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में मुकदमा दर्ज किया था और 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर छापा मारा था और सुबह से लेकर देर रात तक तलाशी ली थी, उसके बाद सचिवालय में जहां उनका दफ्तर है वहां भी सीबीआई टीम सर्च करने गई थी. उस वक्त उनके बैंक लॉकर्स की तलाशी ली गई थी और पैतृक स्थान पर भी जाकर सीबीआई ने जांच की थी. बता दें कि शराब घोटाले में अभी तक कुल 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब वे सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए गए थे, जहां कई घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक मनीष सिसोदिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 477ए और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है. आबकारी घोटाले मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय ने इसी सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार तथा सलाहकार जैस्मिन शाह को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को CBI ऑफिस बुलाए जाने पर बोले केजरीवाल- प्रभू से कामना आप जल्द जेल से लौटें

Last Updated : Feb 26, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details