ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को CBI ऑफिस बुलाए जाने पर बोले केजरीवाल- प्रभू से कामना आप जल्द जेल से लौटें

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 12:43 PM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है, जिसे लेकर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष.

Delhi Liquor Scam
Delhi Liquor Scam

नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की है कि भगवान सिसोदिया के साथ हैं. 2 दिन पहले केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्हें पुख्ता जानकारी है कि दिल्ली आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब-जब उनसे पूछा गया कि उन्हें यह जानकारी कैसे मिली, तो उन्होंने कहा कि उनके भी अपने सोर्स हैं. रविवार सुबह जब मनीष सिसोदिया सीबीआई मुख्यालय पूछताछ के लिए पहुंचेंगे तो उससे ठीक पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह आशंका जताई है.

  • भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे."

उधर, मथुरा रोड स्थित मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के इर्द-गिर्द सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, ताकि वह जमा न हो सकें. सिसोदिया को फर्जी केस में फंसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक के छापे में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची गई है.

  • ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके @msisodia की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताक़त लगा दी है।@AamAadmiParty के नेताओं को House arrest किया जा रहा है।@ArvindKejriwal से इतना क्यों डरते हो मोदी जी?
    इन हथकंडों से कुछ नही होगा। pic.twitter.com/iFpeVxqakr

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, "ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के लिये पूरी ताक़त लगा दी गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है. अरविंद केजरिवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा.

  • आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
    कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है

    — Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, "आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है."

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI करेगी पूछताछ

Last Updated : Feb 26, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.