दिल्ली

delhi

New corona Variant : विदेश से मुंबई आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा क्‍वारंटीन

By

Published : Dec 1, 2021, 5:01 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:14 AM IST

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज ()

कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन की दस्तक से खौफ का माहौल है. इसी बीच महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 'जोखिम वाले' देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक संस्थागत पृथक-वास (7-day institutional quarantine) में रहना होगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

मुंबई : कोरोना वायरस के 'ओमीक्रॉन' स्वरूप (New Corona variant Omicron) के कारण उत्पन्न चिंताओं के बीच महाराष्ट्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार रात को कहा कि 'जोखिम वाले' देशों से राज्य आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिन तक संस्थागत पृथक-वास (7-day institutional quarantine) में रहना होगा.

केंद्र सरकार ने 'जोखिम वाले' देशों की सूची की घोषणा की है. अद्यतन सूची के अनुसार, 'जोखिम वाले' देशों में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल हैं.

प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के मुताबिक, ऐसे यात्रियों की राज्य में पहुंचने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच (RT-PCR test ) भी होगी.

यह भी पढ़ें-द. अफ्रीका व उच्च जोखिम वाले देशों से महाराष्ट्र आए छह यात्री कोरोना संक्रमित

दिशानिर्देश में कहा गया है कि यदि कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो भी उसे सात दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Dec 1, 2021, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details