दिल्ली

delhi

Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला, खिलाड़ियों ने किया गरबा

By

Published : Oct 3, 2022, 12:37 PM IST

जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. गुजरात जायंट्स की टीम के खिलाड़ी नवरात्रि में जमकर गरबा करते नजर आ रहे (Gujarat Giants players played Garba) हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Legends League Cricket
Legends League Cricket

जोधपुर.लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Legends League Cricket) में भाग लेने आई गुजरात जायंट्स टीम के खिलाड़ी दो दिन से जमकर नवरात्र का आनंद ले रहे (Gujarat Giants players Played Garba) हैं. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वीरेंद्र सहवाग, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और अदाणी स्पोर्टलाइन के स्वामित्व वाले अन्य खिलाड़ी गरबा करते नजर आ रहे हैं. आमतौर पर मैदान पर क्रिकेट के गियर में नजर आने वाले क्रिकेटर पारंपरिक पोशाक में गरबा करते हुए दिख रहे हैं.

गुजरात जायंट्स टीम इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर में हैं. सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में वह एलिमिनेटर मैच खेलेगी. गेल और सहवाग के अलावा पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस भी गुजरात टीम के हिस्सा हैं. आज होने वाला मैच इस टीम के लिए अहम है. इसमें जीतने पर ही बुधवार को जयपुर में होने वाले फाइनल में जगह मिलेगी.

खिलाड़ियों ने किया गरबा

पढ़ें-Legends League 2022 : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराया, मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन

पिछली हार का बदला लेना चाहेगा गुजरात: बता दें कि 30 सितंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के लीग मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को पांच विकेटों से हराया था. गुजरात जायंट्स की टीम भीलवाड़ा किंग्स से पुरानी हार का बदला लेकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी, तो वहीं लगातार दूसरी बार गुजरात जायंट्स से जीतकर कर भीलवाड़ा किंग्स फाइनल में पहुंचना चाहेगी.

फैंस की नजर स्टार खिलाड़ियों पर होगी. गुजरात जायंट्स की टीम में सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे, वहीं भीलवाड़ा किंग्स की टीम में पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले यूसुफ पठान, इरफान पठान और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी मैदान पर खेलते दिखाई देंगे. फाइनल में पहुंचने वाली टीम का मुकाबला इंडिया कैपिटल्स से होगा. जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details