दिल्ली

delhi

बेरहमी से पीटते रहे लोग, हाथ जोड़ कर जान की भीख मांगते रहे दारोगा जी, देखें VIDEO

By

Published : Nov 8, 2022, 7:47 PM IST

चतरा में पुलिस की पिटाई (beating up policemen in Chatra) हुई है. इस दौरान दारोगा को लोगों ने घेर लिए या और वे अपनी जान की भीख मांगते नजर आए. ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, घटना को लेकर गांव में तनाव है. वहीं पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा मंगाए जा रहे हैं. पूरी घटना आगे की रिपोर्ट में पढ़िए.

Clash between police and villagers in Chatra
Clash between police and villagers in Chatra

चतरा: एक पुलिस वाला गुस्साई भीड़ के आगे बिल्कुल बेबस नजर आया. वो फर्ज और कानून के हाथों मजबूर था लेकिन आक्रोश में अंधी भीड़ कानून को हाथ में लेने को आमादा रही. बात इतनी बढ़ गयी और हदें इतनी पार हो गयी कि लोगों ने पुलिस को घेरकर पीट दिया, एक इज्जतदार एएसआई के कपड़े तार-तार कर दिया.

जिला में पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा किया. लेकिन ये प्रयास एएसआई और उनकी टीम को महंगा पड़ गया, यहां ग्रामीणों ने हादसे के आरोपी की गाड़ी का पीछा कर रहे एएसआई की पकड़कर पिटाई (Villagers beat ASI in Chatra) कर दी. इस दौरान वे लोगों की भीड़ से अपनी जान की भीख मांगते नजर आए. ग्रामीणों ने उन्हें ना सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद ये घटना झड़प, पथराव और लाठीचार्ज में तब्दील हो गयी. जिससे पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई (Clash between police and villagers in Chatra) है.

देखें वीडियो

चतरा में पुलिस और ग्रामीणों में झड़प की सूचना पाकर दलबल के साथ एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों के साथ वार्ता के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, इसके जवाब में और अपने बचाव में पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां भांजी. पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव की है. गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टुकड़ियां बुलाई गया हैं.

इधर एसडीओ मुमताज अंसारी, बीडीओ गणेश रजक और सीओ भागीरथ महतो भी मौके पर रवाना हो चुके हैं. गांव में पथराव और लाठीचार्ज के बाद अफरातफरी का माहौल है. पथराव और लाठीचार्ज की घटना में 12 से अधिक ग्रामीण और कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं पुलिस की गाड़ियों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त किया है.

देखें वीडियो

क्या है पूरा मामलाः दरअसल मंगलवार को जिला में अलग अलग सड़क हादसे में तीन की मौत हुई थी. लेकिन सदर थाना क्षेत्र के टीकर इलाके में बेकाबू पिकअप वैन की चपेट के आने से एक मजदूर की मौत हुई और चार घायल हुए. इन घायलों को एएसआई शशिकांत ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद एएसआई अपनी टीम के साथ निजी वाहन से पिकअप वैन का पीछा कर उसे पकड़ा. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से नाराज असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के साथ एएसआई पर हमला किया और उनकी पिटाई कर (beating up policemen in Chatra) दी. इस पिटाई से एएसआई जख्मी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details