दिल्ली

delhi

Fake Currency:ऑनलाइन गेम की लत ने IT इंजीनियर को बनाया कर्जदार, कर्ज उतारने के लिए छापने लगा नकली नोट, यूट्यूब से सीखा तरीका

By

Published : Jul 9, 2022, 7:25 PM IST

खरगोन में एक आईटी इंजीनियर नकली नोट छापने का काम कर रहा था. पुलिस ने दबिश लेकर उसे व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नकली नोट छापने के मास्टर मांइड आरोपी इंजीनियर की नौकरी चली गई थी. आरोपी ऑनलाइन गेम का भी शौकीन था जिसने उसे कर्जदार बना दिया था. इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने जुर्म का रास्ता चुना और यू-ट‌यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और नकली नोट छापना शुरू कर दिया.

Khargone crime news
नकली नोट छापने वाला आईटी इंजीनियर गिरफ्तार

खरगोन। मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने नकली नोट छापने वाले 1 आईटी इंजीनियर और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार लाख की नकली करंसी, स्कैनर, प्रिंटर सहित नोट छापने में इस्तेमाल किया जाने वाला अन्य सामान भी जब्त किया गया है. खास बात यह है कि नकली नोट छापने वाला मास्टर मांइड एक आईटी इंजीनियर है.

यू-ट‌यूब से सीखा नोट छापने का तरीका:खरगोन पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में नकली नोट खपाए जा रहे हैं जो यहीं छापे जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित मल्टी पर दबिश दी और आरोपी राकेश उर्फ प्रकाश जाधव (32) और विक्की उर्फ विवेक (25) को पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने 4 लाख की नकली करंसी भी जब्द की. पुलिस ने बताया कि नकली नोट छापने के इस धंधे का मास्टर माइंड राकेश है. राकेश आईटी इंजीनियर है, लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई और लॉकडाउन लग गया. इस दौरान वह घर में फ्री रहने लगा तो टाइमपास के लिए ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया. जिसमें वह कर्ज में डूब गया. लोग कर्ज वसूली के लिए उसे परेशान करने लगे तभी उसके दिमाग में इस कर्ज से मुक्ति पाने का एक तरीका सूझा नकली‎ नोट छापना.

उतारना था 5 लाख का कर्ज, छापे 8 लाख के नकली नोट: मास्टर माइंड राकेश मध्य प्रदेश में ही खरगोन, नीमच, मंदसौर और शिवपुरी के ITI कॉलेज में संविदा पर टीचर की नौकरी भी कर चुका है. कोविड में नौकरी चली जाने और ऑनलाइन गेम खेलने‎ की आदत ने उसे 5 लाख रुपए का कर्जदार बना दिया. इसी कर्जे को उतारने के लिए उसने योजना बनाई और यूट्यूब पर नकली करंसी छापने से जुड़े तमाम वीडियो देखे. नकली नोट छापने का सामान जुटाया गया और नकली करंसी की छपाई शुरू हो गई. आरोपी अभी तक 8 लाख के नकली नोट बाजार में भी खपा चुके हैं. छापे गए नकली नोटों में पांच सौ, दो सौ और और सौ के नोट शामिल हैं.

Bhopal Crime News : कपड़े के बिजनेस की आड़ में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, बड़े खुलासे की संभावना

ऐसे छापी और खपाई जाती थी नकली करंसी:आरोपी इंजीनियर के छापे नकली नोट और असली नोट में आसानी से अंतर करना काफी मुश्किल होता था. नोट का वजन असली के बराबर हो, इसके लिए आरोपी 85 से 90 ग्राम का ए-4 साइज पेपर यूज करता था. आरोपी इतना शातिर था कि नकली नोटों को खपाने के लिए ग्रामीण इलाके और पेट्रोल पंप को चुनता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी और उसका साथी अब तक 8 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं. नकली नोट चलाने के लिए 8 लोगों‎ की एक अलग टीम काम करती थी. टीम के लोगों को 2 हजार के असली नोटों के‎ बदले 5 हजार के नकली नोट दिए‎ जाते थे. जिन्हें बाजार में खपा दिया जाता था. ‎फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर टीम के बाकी सदस्यों का भी पता लगा रही है. पुलिस को इस धंधे में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है.(IT engineer arrested for printing fake currency)

''गिरोह का सरगना आईटी इंजीनियर है. वह पीथमपुर, सेंधवा सहित कई जगहों पर रह चुका है. उसने नोट छापने के बाद बाजार में चलाने के लिए कुछ युवक भी इकट्ठे कर रखे थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर भेजा गया है''.
-धर्मवीर सिंह यादव, एसपी

पुलिस ने जब्त किए 449 नकली नोट:पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50, 200, 500 और 2000 रुपए के 449 नकली नोट जब्त किए हैं. मुख्य आरोपी प्रकाश जाधव को कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपी मूल रूप से खरगोन का रहने वाला है. मौजूदा वक्त में वह शास्त्री नगर में रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details