दिल्ली

delhi

राज्यपाल आरिफ मो खान बोले, केरल में संवैधानिक पतन की शुरुआत

By

Published : Aug 29, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:33 PM IST

केरल के राज्यपाल ने राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्यपाल ने कहा कि चाहे कुछ भी हो, यहां तक कि हम पर हमला भी हुआ, लेकिन मैं बिना किसी भेदभाव के ही काम करता रहूंगा. अपडेट जारी है.

kerala governor
केरल राज्यपाल

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मो. खान ने केरल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था बदहाल है. यहां पर बयान देने और कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं.

राज्यपाल ने कहा कि यहां पर काली शर्ट पहनने पर गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन राज्यपाल पर हमला हो जाए, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसे ही संवैधानिक पतन की शुरुआत कहते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल ने मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब पर हाथापाई का आरोप लगाया था.

राज्यपाल ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें 'गुंडा' तक बता दिया था. राज्यपाल ने 2019 की कन्नूर विश्वविद्यालय की एक घटना को लेकर आरोप लगाया कि हबीब ने हाथापाई करके उनकी आवाज 'दबाने' की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें :SC ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन की जमानत याचिका पर यूपी सरकार से मांगा जवाब

Last Updated : Aug 29, 2022, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details