दिल्ली

delhi

राष्ट्रीय राजनीति में आयेंगे तेलंगाना सीएम केसीआर, देशव्यापी दौरे के लिए TRS खरीदेगी विमान

By

Published : Sep 30, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:27 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) की पार्टी टीआरएस (Telangana Rashtra Samithi ) अपने पार्टी प्रमुख के देशव्यापी दौरों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक छोटा विमान खरीदेगी.

KCR buy chartered flight News
राष्ट्रीय राजनीति में आयेंगे मुख्यमंत्री केसीआर, टीआरएस खरीदेगा छोटा विमान

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Chief Minister KCR) कई बार राष्ट्रीय पार्टी बनाने और दिल्ली की राजनीति में हस्तक्षेर करने की बात कह चुके है. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उनकी इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए उनकी पार्टी टीआरएस (Telangana Rashtra Samithi ) ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने तय किया है कि अपने पार्टी प्रमुख के देशव्यापी दौरों को सुविधाजनक बनाने के लिए टीआरएस एक छोटा विमान खरीदेगी. सूत्रों के मुताबिक, टीआरएस इसके लिए 80 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है. इस विमान में चालक दल के अलावा 12 व्यक्ति सफर कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि दशहरे के मौके पर इस विमान का ऑर्डर दे दिया जायेगा.

पढ़ें: दशहरे पर KCR करेंगे राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा? TRS कार्यकारिणी की होगी बैठक

खबर है कि दशहरे पर पार्टी के नए नाम की घोषणा भी हो जायेगी. बताया गया कि विमान की खरीद के लिए लोगों और कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा किया जायेगा. पहले से ही टीआरएस के खजाने में 865 करोड़ का फंड है. मुख्यमंत्री केसीआर वर्तमान में विभिन्न राज्यों के अपने दौरे के लिए किराए के विमानों का उपयोग कर रहे हैं. पार्टी से जुड़े लोगों ने कहा कि देशव्यापी दौरों को ध्यान में रखते हुए यह विमान खरीद बहुत जरूरी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केसीआर ने याद करते हुए बताया था कि 2001 में तेरासा लॉन्च करने के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दिया.

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details