दिल्ली

delhi

पीएम को दिए बधाई संदेश को लेकर विवेक अग्निहोत्री और सुप्रिया श्रीनेत में छिड़ी जंग!

By

Published : Dec 11, 2022, 6:33 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा के जीतने पर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बधाई दी (Kashmir Files Director Vivek Agnihotri). जानिए इस बधाई में ऐसा क्या था कि उनके और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत में जवाबी जंग छिड़ गई.

Vivek Agnihotri and Supriya Shrinate
विवेक अग्निहोत्री और सुप्रिया श्रीनेत

नई दिल्ली : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Kashmir Files Director Vivek Agnihotri) और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत में ट्वीटर पर जंग छिड़ गई है. दरअसल पूरा मामला तब शुरू हुआ जब विवेक अग्निहोत्री ने गुजरात चुनाव नतीजे के बाद पीएम मोदी को बधाई दी. विवेक अग्निहोत्री ने 2024 के लिए पीएम को शुभकामनाएं दीं. अग्निहोत्री ने अपनी पोस्ट के साथ एक भेड़ियों के झुंड का फोटो भी शेयर किया जिसमें आगे चलने वाले भेड़िए को लीडर बताया गया है. साथ ही लिखा कि लीडर को फॉलो करने वाले कभी नहीं जान पाएंगे कि नेता के लिए रास्ते बनाना कितना कठिन काम है.

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी रिप्लाई किया. सुप्रिया ने लिखा 'हे भगवान! शर्म नहीं आती पीएम को भेड़िया और बीजेपी को भेड़ियों का झुंड कहते हुए? हमारे जितने भी वैचारिक मतभेद हों, मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं.' विवेक अग्निहोत्री ने भी इसका जवाब दिया. अग्निहोत्री ने सुप्रिया श्रीनेत को 'पप्पू की पिड़ी' कहते हुए रिप्लाई किया.

अग्निहोत्री ने लिखा ' एक होते हैं मूर्ख।एक होते हैं महामूर्ख। पर इन सब के ऊपर होते हैं पप्पू के PiDi.' अग्निहोत्री का इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पालतू डॉग पिडी की तरफ था.

पढ़ें- गुजरात में भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतीं, लेकिन ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details