दिल्ली

delhi

JP Nadda In Himachal: नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बोले: पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार

By

Published : Jul 14, 2023, 6:08 PM IST

आज शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों मंडी और कुल्लू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार के साथ है और केंद्र द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. (JP Nadda In Himachal) (JP Nadda In Kullu) (JP Nadda In Mandi)

JP Nadda In Himachal
नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मंडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बयान.

कुल्लू/मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को कुल्लू और मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्यों को लेकर फीडबैक लिया. कुल्लू पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ है और केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल की हर संभव मदद की जाएगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पर बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ भी मुलाकात की. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनाली का भी दौरा किया और वहां पर भी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल सरकार के संपर्क में है और सरकार के द्वारा राहत राशि भी जारी कर दी गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश की मदद के लिए आर्थिक रूप से और अधिक मदद भी जारी की जाएगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ऐसे में सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि वह प्रभावित परिवार की मदद करें और उन्हें राहत प्रदान करें. भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और वे केंद्र सरकार के मंत्रियों के संपर्क में भी हैं. अब इस पूरी स्थिति से एक बार फिर से केंद्र के गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया जाएगा, ताकि हिमाचल प्रदेश की मदद हो सके और हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से विकास की राह पर आ सके.

कुल्लू से पहले मंडी जिले का दौरा:कुल्लू से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंडी जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी के पंचवक्त्र महादेव मंदिर का दौरा कर मौके पर नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद नड्डा ने मंडी जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पंडोह का भी दौरा किया और लोगों का हालचाल जाना.

मंडी जिले का दौरा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा

इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों को इस विपदा की घड़ी में केंद्र सरकार की ओर हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में आई इस आपदा की घड़ी में पहले दिन से ही केंद्र सरकार, हिमाचल सरकार और प्रशासन के संपर्क में है. केंद्र सरकार हिमाचल की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी.

उन्होंने कहा प्रदेश में राहत कार्यों को लेकर एनडीआरएफ की 13 टीमें केंद्र सरकार की ओर भेजी गई हैं. ये टीमें प्रदेश में लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. इसके साथ-साथ राहत कार्यों में एसडीआरएफ की टीमें भी कार्य कर रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर हर संभव आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-Himachal floods: जेपी नड्डा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, बोले- केंद्र सरकार करेगी हिमाचल की हरसंभव मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details