दिल्ली

delhi

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने बांदीपुरा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

By

Published : Feb 12, 2022, 12:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर आतंकवादी हमले की निंदा की. ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा की आंसू की हर बूंद का बदला लिया जाएगा.

manoj sinha condemns jammu kashmir terrorist attack
मनोज सिन्हा ने बांदीपुरा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को बांदीपुरा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, मैं हमारे सुरक्षा कर्मियों पर किए गए घृणित आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) जुबैर अहमद शाह की शहीदी को सलाम करता हूं. हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे. आंसू की हर बूंद का बदला लिया जाएगा.

सिन्हा ने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. उपराज्यपाल के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है. वहीं हमले के बाद, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश अभियान जारी है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details