दिल्ली

delhi

MP Jabalpur Minor Beaten साइकिल चोरी के शक में ASF के जवानों ने की बच्चे की लात घूसों से की पिटाई, देखें हैवानियत का वीडियो

By

Published : Aug 13, 2022, 2:13 PM IST

जबलपुर में हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक मासूम को बेरहमी से पीटा गया. पीटाई करने वाले उसे गाड़ी पर बैठाकर अपने साथ ले गए. मासूम पर साइकिल चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई है. Jabalpur Minor Beaten UP, Jabalpur Minor Beaten video, Jabalpur boy brutally thrashed, mp asf personal thrashed boy

Video of child beating in Jabalpur goes viral
जबलपुर में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मासूम के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से 2 लोग एक मासूम को पीट रहे हैं. मासूम पर आरोप लगा है कि वह साइकिल चुरा रहा था जिसके कारण उन्होंने मारपीट की है. इस घटना के बाद आरोपियों के पकड़ने की जगह रांझी थाना पुलिस ने मासूम को ही थाने में बैठा लिया. (Jabalpur Minor Beaten) (jabalpur boy brutally thrashed) (mp asf personal thrashed boy)

जबलपुर में बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल

साइकिल चुराने का लगा आरोप:जानकारी के मुताबिक, 10 साल का मासूम अपने माता पिता के साथ खानाबदोश है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा दौड़ते हुए एक गली में पहुंचता है. जहां स्कूटी सवार दो युवक तेजी से उसके पास आते हैं और एक युवक उसे दबोच लेता है. मासूम पर आरोप है कि वह साइकिल चुरा रहा था और फिर उसी साइकिल को बेचने के लिए अपने माता-पिता को दे रहा था. जिस पर स्कूटी में सवार दोनों लोग उसे लात घूंसों से जमकर पीटते हैं. मारते हुए उसे उठाकर जमीन पर भी पटक दिया जाता है.

Jabalpur Police Attacked:चाकूबाज बदमाश को दबोचने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV में कैद वारदात

एएसपी ने की कार्रवाई करने की बात: वायरल वीडियो के आधार पर जब मीडियाकर्मियों ने रांझी थाना प्रभारी से इस पूरे मामले में बातचीत करना चाही तो उन्होंने जानकारी देने की वजह अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें वहा से भगा दिया. एएसपी से इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी घटना की जांच कराई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. (Jabalpur Minor Beaten UP) (Jabalpur Minor Beaten video) (jabalpur boy brutally thrashed) (mp asf personal thrashed boy)

ABOUT THE AUTHOR

...view details